आईपीएल के साथ ही शहर में शुरू हुआ सट्टे का बाजार.. www.fineexch.com और friendexch.com से लग रहा करोड़ो का सट्टा..
भारत में क्रिकेट को त्यौहार की तरह पूजा जाता है और जब बात आती है आईपीएल की तो यह सट्टेबाजों के लिए किसी अवसर से कम नहीं होता है 1 से लेकर करोड़ों तक की सौदेबाजी आईपीएल की हर बाजी में लगाई जाती है छत्तीसगढ़ समेत पूरे बिलासपुर में कोरोना वैश्विक महामारी के बीच शुरू हुए आईपीएल को लेकर सट्टे का बाजार एक बार फिर से गर्म हो चुका है.. बिलासपुर शहर के प्रमुख स्थान जैसे कस्तूरबा नगर, राजकिशोर नगर पर खुलेआम सटोरियों को घूमते देखा जा रहा है.. आईपीएल आते ही शहर का नामी-गिरामी सट्टेबाज फिर से हरकतों पर आ गया है.. पूर्व में यह जरहाभाटा स्थित कस्तूरबा नगर से पूरा सट्टे का बाजार संचालित करता था जिसके बाद अब वह उसलापुर में निवासरत है.. और शहर के तेलीपारा और राजीव प्लाजा में स्थित दुकान सट्टे का पूरा व्यापार संचालित हो रहा है.. उसके द्वारा www.fineexch.com, friendexch.com से शहर में सट्टे की रकम का लेनदेन किया जा रहा है इसके साथ ही शहर में pubgexch.com और orengeexch.com, monyexch.com, जैसे आईडी के द्वारा सट्टे का लेनदेन किया जा रहा है.. सूत्रों से मिली सूचना के अनुसार इन सट्टेबाजों के तार रायपुर और शहडोल और जबलपुर के बड़े बड़े सटोरियों से जुड़े हुए हैं और यही से ही करोड़ों का यह धंधा ऑपरेट किया जा रहा है.. पहले भी बिलासपुर पुलिस ने कई सट्टेबाजों को आईपीएल के समय बड़ी रकम के साथ गिरफ्तार किया था.. लेकिन इस बार आधुनिकता के दौर पर पुलिस के लिए यह चुनौती और भी गंभीर होने वाली है क्योंकि केवल एक आईडी के खेल में करोड़ों का हेरफेर होने वाला है बता दें कि.. बिलासपुर में सट्टेबाजी इस बार इतने आधुनिक हो गए हैं कि घर बैठे और शहर के एक दुकान में बैठकर करोड़ों अरबों का सट्टा संचालित करने वाले हैं..विश्वसनीय सूत्रों की मानें तो तेलीपारा स्थित एक दुकान में लाखों का लेनदेन शुरू भी हो गया है.. इसके साथ शहर का प्रमुख स्थल राजीव प्लाजा भी सट्टेबाजों का अड्डा बन गया है लगातार बढ़ रहे सट्टे का व्यापार पुलिस के लिए तो सिर दर्द है ही साथ ही उन तमाम घरों के लिए भी मातम का कारण बनता है जहां कुछ पैसे के लालच में लोग अपना सब कुछ बेच देते हैं.. लेकिन सट्टे के आड़ में करोड़ों कमाने वाले दलालों को शायद कोई फर्क नहीं पड़ता.. बहरहाल जिस आधुनिकता से सट्टेबाजी इस बार एक्टिव नजर आ रहे हैं कहीं ना कहीं पुलिस के लिए उन्हें पकड़ना टेढ़ी खीर साबित हो सकता है..