एस.ई.सी.एल मुख्यालय में धरना प्रदर्शन के साथ श्रमिकों ने दिया ज्ञापन… मांगों को लेकर सौंपा ज्ञापन..

कोयला उद्योग में कमर्शियल माइनिंग, विनिवेशीकरण, मेडिकल अनफिट और भू-विस्थापितों, ठेका श्रमिकों आदि की समस्याओं को लेकर एसईसीएल मुख्यालय बिलासपुर के समक्ष भारतीय मजदूर संघ के कार्यकर्ताओं ने भारी संख्या में एकत्रित होकर धरना प्रदर्शन एवं नारेबाजी करते हुए सी एम डी के नाम महाप्रबंधक कार्मिक प्रशासन को ज्ञापन सौंपा.. उपरोक्त विरोध प्रदर्शन को मुख्यालय के सभी प्रमुख श्रम संगठनों और कर्मचारियों का समर्थन प्राप्त था.. ज्ञात हो कि.. कोयला उद्योग में कार्यरत पांचों प्रमुख श्रम संगठनों का आज क्षेत्रीय प्रबंधक कार्यालय के समक्ष धरना प्रदर्शन और ज्ञापन देने का कार्यक्रम किया गया है, और 1अक्टूबर से 7अक्टूबर तक कोयला मजदूरों के बीच आज दिये गए ज्ञापन की जानकारी देते हुए जनजागरण का कार्यक्रम चलाया जाएगा, उसके उपरांत दिनांक 8 अक्टूबर को संपूर्ण कोयला उद्योग में विरोध दिवस के रूप में मनाया जाएगा.. आज के कार्यक्रम में प्रमुख रूप से मुख्यालय शाखा भारतीय कोयला खदान मजदूर संगठन के अध्यक्ष रौशन क्रिसमस, सचिव संदीप बल्लाल, राष्ट्रीय कार्यकारिणी सदस्य श्री शंखध्वनि सिंह बनाफर, अनिल दिघ्रस्कर, गिरिजा शंकर आचार्य, अजय सिंह बनाफर, अरुण सोनी, श्री अरविन्द शर्मा, चौधरी जी, संजय पटेल,दिलेराम यादव, राजेश पटेल, शत्रुघ्न विश्वकर्मा, योगेश कुमार,एच एम एस के सचिव धर्मेन्द्र वर्मा सहित अन्य कर्मचारी उपस्थित रहे..

Related Articles

Back to top button