हंगामेदार रहीं बिलासपुर नगर निगम की सामान्य सभा की बैठक.. सभापति के मंच पर चढ़कर कांग्रेस भाजपा के पार्षदों ने की झूमा झटकी..

बिलासपुर में नगर पालिका निगम के चुनाव के बाद आज पहली बार नगर निगम की सामान्य सभा के बैठक का आयोजन किया गया.. कोरोना काल की वजह से सामान्य सभा की बैठक टाउनहॉल में ना होकर लखीराम अग्रवाल ऑडिटोरियम आयोजित की गई.. उम्मीद के मुताबिक बिलासपुर नगर पालिका निगम के कई मसलों को लेकर सदन बार-बार हंगामेदार होता रहा.. प्रश्नकाल के दौरान कई मुद्दों पर भाजपा पार्षदों ने जमकर हंगामा किया.. सामान्य सभा की बैठक में पहली बार लोक निर्माण विभाग के संबंधित अधिकारी के खिलाफ सदन ने निलंबन का प्रस्ताव पारित किया गया और कलेक्टर को प्रस्ताव भेजा.. कांग्रेस भवन के लिए सामुदायिक भवन आबंटन में भाजपा पार्षदों के विरोध के बावजूद सदन ने प्रस्ताव पारित किया गया.. जानकारी के मुताबिक आज आयोजित किये गये सामान्य सभा में निगम सचिव राजेंद्र अवस्थी के हाथ से पत्र छीनने के नेता प्रतिपक्ष अशोक विधानी मंच पर चढ़ गये इसके बाद भाजपा के पार्षद उनका साथ देने के लिए मंच पर चढ़ गये.. मामले को गरमाता देख कांग्रेस के पार्षद भी मंच पर चढ़ कर सचिव का साथ दिया और इसी दौरान भाजपा और कांग्रेस पार्षदों में जमकर खींचतान होने लगी.. सभापति के बार-बार मना करने के बावजूद कांग्रेस और भाजपा के पार्षद आपस में छीना झपटी करते रहें..

Related Articles

Back to top button