पुलिस ने की अवैध शराब जप्त
बिलासपुर के रतनपुर में पुलिस ने एक युवक को अवैध शराब ले जाते पकड़ा।रतनपुर थाना से मिली जानकारी के अनुसार विक्की जायसवाल पिता मनी राम जायसवाल 20 वर्ष सोमवार की रात को अवैध शराब लेकर लौट रहा था जिसकी सूचना रतनपुर पुलिस को मिली और इस सूचना पर थाना प्रभारी ने टीम गठित कर भेड़ी मुड़ा गहलोत ढाबा के पास में मोटरसाइकिल में अवैध शराब परिवहन करते हुए विक्की जयसवाल को पकड़ लिया । वही बाइक में रखे बोरी की तलाशी लेने पर 54 पाव देसी शराब पुलिस ने जप्त की। रतनपुर पुलिस के द्वारा यह भी बताया गया कि आरोपी ने यह शराब लखराम लाइसेंसी दुकान से खरीद कर ला रहा था जो कि 9.720 लीटर है बाईक सहित शराब की कीमत 34720 रुपये है।पुलिस ने आरोपी के खिलाफ 34 (2) आबकारी एक्ट के तहत कार्रवाई की और आज उसे न्यायालय में पेश किया गया।