कोरोना वैक्सीन को लेकर भाजपा के द्वारा जनजागरूकता और सम्मान

बिलासपुर-करोना महामारी से विगत दिनों पूरा देश पूरा विश्व ग्रसित रहा कोविड-19 से बचाव हेतु सभी वर्ग के जनमानस के द्वारा निरंतर समय-समय पर जन कल्याणकारी कार्य किए जा रहे हैं इसी उद्देश्य को लेकर करोना से बचाव हेतु वर्तमान समय में भारत देश के अंदर निर्मित कोरोना वैक्सीन जो आज आमजन तक पहुंच चुकी है इस महामारी से हम सबको बचना भी है और सब को प्रेरित कर बचाना भी है देश के यशस्वी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का संकल्प स्वस्थ भारत स्वस्थ रहे देश का प्रत्येक नागरिक इसी उद्देश्य से सब को प्रेरित करते हुए करोना वैक्सीन अपना नंबर आने पर अवश्य लगाएं एवं आसपास के लोगों को वैक्सीन लगाने हेतु हम सभी प्रेरित करें”सेवा ही संकल्प है”

कार्यक्रम के अंतर्गत प्रदेश नेतृत्व के आह्वान भारतीय जनता युवा मोर्चा बिलासपुर दक्षिण मंडल” द्वारा आज दिनांक 19 मार्च शुक्रवार को बिलासपुर मेहता चिल्ड्रन नर्सिंग होम हॉस्पिटल मसानगंज में कोरोना वैक्सीन लगवाने आए नागरिकों एवं कोरोना से इस जंग में अपनी सबसे महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहे समस्त डॉक्टर्स स्वास्थ्य कर्मियों को पुष्प भेंट कर सम्मान कर इस वैक्सीन को लगवाने हेतु अन्य लोगों को भी जागरूक करने का आह्वान किया,,

सेवा ही संकल्प भाजयुमो के इस आह्वान पर युवा मोर्चा अध्यक्ष मोनू रजक
मंडल के प्रभारी मनीष अग्रवाल , भाजपा मंडल अध्यक्ष जुगल अग्रवाल धीरेंद्र केसरवानी महामंत्री अमित तिवार प्रवीण सेन गुप्ता, युवा मोर्चा के जिला कोषाध्यक्ष इशू गुप्ता,साहिल कश्यप,हिमांशु यादव,अभिषेक राज,अमन ताम्रकार, अरुज मिश्रा, जकी खान,तनुज रोहरा, राम मिश्रा सहितकार्यकर्ताओं ने वरिष्ठ बुजुर्ग जनों को सम्मानित करते हुए अन्य लोगों को भी करोना वैक्सीन लगवाने के लिए आग्रह किया।।

Related Articles

Back to top button