कोरोना से ग्रसित छात्रों को परीक्षा में बैठाने को लेकर स्वास्थ्य मंत्री ने क्या कहा पढ़े पूरी खबर
छत्तीसगढ़ में स्कूल खोलने के बाद अब स्कूली शिक्षा विभाग बच्चों की परीक्षाएं कराने की तैयारी में है । इस बीच खबर है कि कोरोना पॉजिटिव पाए जाने वाले छात्र-छात्राओं को भी परीक्षा में शामिल होने का मौका दिया जाएगा । हालांकि यह स्पष्ट नहीं है कि कोरोना पॉजिटिव छात्र छात्राओं को परीक्षा में किस पद्धति से शामिल कराया जाएगा।
लेकिन इस बीच छत्तीसगढ़ के स्वास्थ्य मंत्री टीएससी सिंहदेव ने स्कूली छात्र छात्राओं को परीक्षा में शामिल किए जाने की वकालत करते हुए कहा है कि किसी छात्र को परीक्षा से वंचित नहीं किया जा सकता,
उन्होंने तर्क दिया है कि पॉजिटिव व्यक्ति होम आइसोलेशन या अस्पताल में रहकर सामाजिक दूरियों का पालन करते हुए किसी ना किसी माहौल में रहते हैं। लिहाजा परीक्षा में शामिल होने वाले परीक्षार्थियों के लिए भी ऐसे किसी माहौल का निर्माण करके उन्हें परीक्षा में शामिल होने का अवसर दिया जा सकता है।।