सोने चांदी के जेवरात समेत अन्य सामान की चोरी करने वाले 2 युवकों को 36 घंटों के भीतर सरकंडा पुलिस ने किया गिरफ्तार..
सोने चांदी के जेवरात समेत अन्य सामान की चोरी करने वाले चोरों को 36 घंटों के भीतर सरकंडा पुलिस ने गिरफ्तार करने में सफलता पाई है.. 25 अगस्त को विवेकानंद नगर निवासी को दिनेश कुमार साहू ने थाना पहुंचकर रिपोर्ट दर्ज कराई कि.. दिनांक 23 अगस्त 2020 को सुबह करीब 8:00 बजे प्रार्थी अपने घर का ताला बंद करके अपने ग्रह ग्राम धरदेई पामगढ़ चला गया था.. दिनांक 25 अगस्त 2020 को करीब दोपहर 1:00 बजे प्रार्थी जब वापस आया तो घर के हालात देखकर दंग रह गया.. उसने देखा कि.. मेन गेट के में लगा ताला टूटा हुआ था.. अंदर जाकर देखा तो कमरे में भी लगा ताला टूटा हुआ था सभी सामान अस्त-व्यस्त पड़ा हुआ था.. तथा कमरे में रखी अलमारी का ताला खुला था.. चाबी उसी में लटक रही थी जब उसने घर का पूरा सामान देखा तो अलमारी में रखा सोने-चांदी के जेवरात, इंडक्शन चूल्हा, हाथ घड़ी एवं नकदी रकम 7000 समेत 50,000 कीमत का सामान चोरी कर लिया गया है.. प्रार्थी की रिपोर्ट पर थाना सरकंडा में अपराध धारा 457, 380 भारतीय दंड विधान का मामला दर्ज कर विवेचना में लिया गया तथा प्रकरण में अज्ञात आरोपियों की पता तलाश में टीम जुट गई पतासाजी के दौरान सूचना मिली कि.. दो व्यक्ति चोरी का माल लेकर बेचने की फिराक में घूम रहे है.. सूचना पर तत्काल टीम मौके पर पहुंची एवं आरोपी संदेही शिवप्रसाद उर्फ भोले करियारे एवं अजीत उर्फ टंटू सूर्यवंशी को हिरासत में लेकर पूछताछ किया गया जो दिनांक घटना को जुर्म करना स्वीकार किया.. आरोपी शिव प्रसाद उर्फ भोले करियारे से प्रकरण में चोरी गया मशरुका सोनाटा कंपनी का हाथ घड़ी प्रेस्टीज कंपनी का इंडक्शन 1 जोड़ी चांदी का चूड़ा, 2 नग चांदी का अंगूठी 5 नग बिछिया एवं आरोपी अजीत उर्फ टन्टू सूर्यवंशी की निशानदेही पर प्रकरण में चोरी गए 2 नग चांदी का बच्चे का चूड़ा, एक चांदी का हाफ करधन एक नग चांदी का बाजूबंद दो नग चांदी का अंगूठी एक चांदी का चाबी लटकन एक नाक सोने का फुल्ली को उनके घर से बरामद किया गया.. आरोपियों के विरुद्ध अपराध धारा सबूत का पाए जाने से आरोपियों पर कार्रवाई की गई..