सीपत में चोरों ने चोरी की एटीएम मशीन.. 100 मीटर दूर तालाब के अंदर मिली मशीन.. आरोपियों की तलाश जारी..
बिलासपुर के पास सीपत थाना क्षेत्र के सीपत में ही एक एटीएम तोड़कर उसके भीतर रखी रकम पार करने का की कोशिश का सनसनीखेज मामला सामने आया है घटना की सूचना मिलने पर आज मौके पर बिलासपुर एसपी प्रशान्त अग्रवाल सहित तमाम पुलिस के अधिकारी मौके पर पहुचे.. और घटनास्थल से महज 100 मीटर दूरी पर स्तिथ तालाब के अंदर से मशीन बरामद कर की है.. बता दें कि एटीएम मशीन लॉक है इसलिए अभी पता नही चल पा रहा है कि.. उसमें रखे लाखो की रकम चोर उड़ा ले गए है या पैसा अभी भी मशीन के अंदर है.. बैंक अधिकारियों और जेसीबी के मदद से मशीन खोलने का प्रयास जारी है जिसके बाद ही पता पैसो का पता चल पाएगा.. पूरी घटना रविवार की दरमियानी रात की बताई जा रही है.. इंडिया वन कंपनी के द्वारा लगाए गए इस एटीएम के भीतर कितनी रकम रखी थी इस बात की जानकारी ली जा रही है.. जैसे की जानकारी मिली है बिलासपुर के पुलिस अधीक्षक प्रशांत अग्रवाल अपने अधीनस्थ अधिकारियों को लेकर मौके पर पहुंच गए हैं। मामले में आरोपियों की तलाश की जा रही है साथ ही वारदात के स्थान के आसपास में लगे सीसीटीवी फुटेज की जांच की जा रही है..