सीबीएसई ईस्ट जोन हैंडबॉल मे एवीएम के छात्रों ने गोल्ड कप जीता…

नेशनल डेस्क।गोवाहाटी मे आयोजित सीबीएसई ईस्ट जोन हैंडबॉल टूर्नामेंट 2023 में एवीएम की टीम ने स्वर्ण पदक प्राप्त कर शहर व विद्यालय का नाम रोशन किया है। गुवाहाटी में आयोजित त्रिदिवसीय अंडर 19 सीबीएसई ईस्ट जोन हैंडबॉल टूर्नामेंट 2023 में आधारशिला विद्या मंदिर की टीम ने 11 वर्ष के लंबे अंतराल के पश्चात कोच उत्तम साहू के मार्गदर्शन पर प्रथम स्थान प्राप्त कर स्वर्ण पदक जीता। प्रतियोगिता का क्वार्टर फाइनल में नागालैंड के सेंट मैरी स्कूल से एवीएम के छात्रों ने 23-28 से जीत हासिल कर सेमीफाइनल के लिए अपना स्थान सुरक्षित किया।इसके बाद सेमीफाइनल से एवीएम के छात्रों का मुकाबला प्रज्ञा ज्योतिष गुवाहाटी स्कूल के छात्रों से 29- 30 के अंक पर जीत हासिल करते हुए अपनी टीम को फाइनल तक पहुंचाया एवं सफलता के स्तर को आगे बढ़ते हुए फाइनल टूर्नामेंट पर एवीएम के छात्रों का भारी मुकाबला कोलकाता साउथ प्वाइंट स्कूल के छात्रों से था। जिन्हें उन्होंने 37-39 से मात देते हुए फाइनल टूर्नामेंट जीतकर गोल्ड मेडल प्राप्त कर अपना वर्चस्व लहराया। इस टूर्नामेंट मे स्वपनिल यादव ने सबसे अधिक 26 गोल मारकर टीम का मनोबल व जोश बढ़ाया, इसके अतिरिक्त टीम के अन्य खिलाड़ी हिमेश कश्यप, शिखर साहू,हर्ष पटेल, हिमांशु चतुर्वानी,आर्यन चतुर्वानी, समीर गेंदले,सुयश साहू,दिव्यांश कुमार घृतलहरे, हर्षित मारबल,कुशान देवांगन एव अतुल्य आनंद का विशेष सहयोग व योगदान रहा।एक अच्छी टीम की तरह सभी खिलाड़ी आपस मे एक मजबूत बांड के साथ मैदान पर उतरे एव जीत अपने नाम लिखी।इस पूरे टूर्नामेंट में छात्रों का मार्गदर्शन, अभ्यास एवं जी- तोड़ मेहनत करवाने का पूरा श्रेय टीम के कोच उत्तम साहू को जाता है उन्होंने अपनी टीम को बधाई देते हुए उन्हें आगे भी निरंतर अभ्यास का परामर्श दिया एवं उनके उत्कृष्ट प्रदर्शन की सराहना की l टीम के कोच उत्तम साहू के कठिन परिश्रम एवं मार्गदर्शन में आधारशिला विद्या मंदिर की टीम ने 11 वर्ष के पश्चात स्वर्ण पदक अपने नाम कर शहर में ही नहीं वरन पूरे छत्तीसगढ़ को गौरान्वित किया है l आधारशिला की टीम आगामी नेशनल टूर्नामेंट जो कि ऋषिकेश एवं हरिद्वार मे आयोजित होना तय हुआ है मे भाग लेने की तैयारी मे जुट गया है। टीम के इस उत्कृष्ट प्रदर्शन की सराहना विद्यालय के चेयरमैन डॉ. अजय श्रीवास्तव, डायरेक्टर एस के जनास्वामी एवं प्राचार्या जी आर मधुलिका ने जमकर तारीफ की। उन्होंने पूरी टीम एवं कोच उत्तम साहू को ढेर सारी बधाई व शुभकामनाएं देते हुए भविष्य में भी ऐसे उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए प्रोत्साहित किया ।

Related Articles

Back to top button