गौतम गंभीर ने ट्वीट कर कसा तंज, ‘दिल्‍ली जले तो पंजाब में वोट मिले’ केजरीवाल ने वापस मांगी डीटीसी बसें, पढ़िए पूरी ख़बर।

नई दिल्ली : दिल्ली सरकार के परिवहन विभाग की ओर से DTC (दिल्ली परिवहन निगम) को निर्देश दिया गया है कि किसान आंदोलन में लगे सुरक्षाकर्मियों को जो बसें दी गई थी उसे वापस ले लिया जाए। दिल्ली परिवहन निगम (DTC) की ये सभी बसें किसान आंदोलन में अलग अलग सुरक्षा एजेंसियों की तरफ से फोर्सेज की आवाजाही के लिये इस्तेमाल की जा रही हैं।

अब AAP सरकार के इस फैसले पर तंज कसते हुए पूर्व क्रिकेटर और BJP सांसद गौतम गंभीर ने अपने ट्वीट के जरिए कहा, ‘जो ‘आम आदमी’ अपने गुरु का न हुआ, अपने दोस्तों का न हुआ वो दिल्ली का कैसे हो सकता है! पुलिस से बसें वापिस लेने का एक ही मकसद है – दिल्ली जले तो पंजाब में वोट मिले!

परिवहन विभाग की ओर से मिली जानकारी के मुताबिक किसान आंदोलन के दौरान पिछले दो महीने से ड्यूटी पर तैनात सुरक्षा कर्मियों के सीमाओं तक पहुंचाने के लिए पुलिस ड्यूटी में 576 बसें भेजी गई थीं. वहीं 26 जनवरी को ट्रैक्टर परेड में होने वाले हिंसा के कारण डीटीसी की 45 बसों को नुकसान पहुंचा था।

Related Articles

Back to top button