उत्कृष्ट अंग्रेजी माध्यम स्कूलों का निरीक्षण करने पहुंचे विधायक शैलेश पांडे.. 1 नवंबर तक कार्य पूरा करने के दिए निर्देश..

छत्तीसगढ़ सरकार द्वारा प्रदेश के चुनिंदा हिंदी माध्यमिक स्कूलों को अंग्रेजी माध्य में परिवर्तित करने का कार्य चल रहा है.. छत्तीसगढ़ की न्यायधानी बिलासपुर में भी तीन हिंदी माध्यम के स्कूलों को चयनित कर अंग्रेजी माध्यम में परिवर्तित किया जा रहा है.. हाई स्कूल मंगला उच्चतर माध्यमिक शाला लाला लाजपत राय और तारबहार उच्चतर माध्यमिक शाला को अंग्रेजी स्कूलों में परिवर्तित किया जा रहा है.. स्कूलों में चल रहे निर्माण कार्य को देखने बिलासपुर विधायक शैलेश पांडे आज शहर के लाला लाजपत राय स्कूल और तार बाहर हाई स्कूल पहुंचे.. जहां उन्होंने इंग्लिश माध्यम के शिक्षकों से चर्चा करते हुए पैटर्न के बारे में जानकारी ली साथ ही स्कूल में चल रहे कार्यों को लेकर आवश्यक दिशा निर्देश भी दिए.. बता दें कि जिन स्कूलों को इंग्लिश माध्यम में परिवर्तित किया जा रहा है वहां पर स्मार्ट क्लासेस और वर्ल्ड क्लास सुविधाओं के साथ पढ़ाई की सुविधा दी जाने वाली है निरीक्षण के लिए पहुंचे विधायक शैलेश पांडे के साथ जिला शिक्षा अधिकारी व शिक्षा विभाग के अन्य अधिकारी समेत स्कूल के शिक्षक और प्राचार्य मौजूद रहे..

Related Articles

Back to top button