बिलासपुर शहर में भयावह रूप लेता कोरोना.. एक बार फिर मिले इतने कोरोना पॉजिटिव.. शहर के हर कोने में पहुंचा महामारी..

न्यायधानी में कोरोना वायरस का प्रकोप अपनी चरम सीमा पर है.. साथ ही निरंतर संक्रमण बढ़ता जा रहा है.. शहर के कोने-कोने से कोरोना पॉजिटिव मरीज निकल कर सामने आ रहे हैं.. न्यायधानी बिलासपुर में लगातार लोगों के कोरोना पॉजिटिव मिलने का सिलसिला जारी है.. आज बिलासपुर के शहर समेत पूरे जिले में 74 नए पॉजिटिव निकलकर आएं है जिसमें बिलासपुर नगर निगम के तालापारा, दयालबंद, तिफरा, सिम्स हॉस्टल, हाइकोर्ट, जरहाभाठा, मंदिर चौक समेत शहर के कई इलाकों से 57 कोरोना पॉजिटिव निकले हैं.. जिले की बात करें तो कोटा से 6, बिल्हा से 4, मस्तूरी से 4 लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है.. बाहर से आएं लोगों में कोरबा से 1 जांजगीर चाम्पा से 1 और मध्यप्रदेश से आया 1 व्यक्ति की कोरोना की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है.. आज के आंकड़े में गौर करें तो कुल 46 पुरूष और 28 महिलाएं कोरोना पॉजिटिव मिली है.. जिनमें 5 वर्ष के बच्चे से लेकर 78 वर्ष की बुजुर्ग शामिल है..

Related Articles

Back to top button