सरकार ने PUBG समेत 118 चाइनीस ऐप पर किया सर्जिकल स्ट्राइक.. आईटी मंत्रालय ने सूची की जारी..
भारत सरकार ने एक और बड़ा निर्णय लेते हुए आईटी सेक्टर पर चीन को पीछे करने के लिए 118 चाइनीस एप पर सर्जिकल स्ट्राइक करते हुए बैन लगा दिया है.. दुनिया भर में प्रसिद्ध चाइनीस गेम पब्जी समेत प्रमुख चाइनीस ऐप को आईटी मंत्रालय ने बैंन कर सूची जारी की है.. पूर्व में भी भारत ने टिक टॉक समेत 88 ऐप पर सर्जिकल स्ट्राइक करते हुए बैन कर दिया था.. जिसके बाद उन ऐप की रेटिंग्स में भी भारी कमी देखने को मिली थी.. कोरोना वायरस विश्व भर में फैलाने का आरोप झेल रहे चीन से पूरा भारत की पुरा पुराना विवाद जगजाहिर है..
जिसके बाद प्रधानमंत्री मोदी ने कड़े फैसले लेते हुए चाइना के एप और सामानों के बायकॉट का कदम उठाया था.. जिसके बाद और भी चाइनीस ऐप को बैन किए जाने के कयास लगाए जा रहे थे.. जिसके बाद आज प्रसिद्ध गेम PUBG समेत 118 चाइनीस ऐप को बैन कर दिया गया है