130 एलईडी बल्ब चोरी करने वाला  विधि से संघर्षरत बालक सरकंडा पुलिस की गिरफ्त में..

मामले का संक्षिप्त विवरण इस प्रकार है कि दिनांक 2 अक्टूबर 2020 को प्रार्थी अमित कुमार गुप्ता थाना सरकंडा में उपस्थित होकर रिपोर्ट दर्ज कराया कि.. प्रार्थी का पुराना बस स्टैण्ड के पास जेएमडी (जय माता दी) सर्विसेस के नाम से दुकान है.. इमलीभाठा अटल आवास में मकान न. M-64 है जहां दिनांक 27-28.09.2020 कि रात्रि गोदाम के अंदर अवैध तरिके से प्रवेश कर एक झाल बिजली बल्ब किमती 15000 रूपये को कोई अज्ञात चोर चोरी कर ले गया है.. रिपोर्ट पर धारा 457 380 भारतीय दंड विधान के तहत मामला दर्ज कर विवेचना में लिया गया.. प्रकरण में अज्ञात आरोपी की पता तलाश आरंभ की गई सरकंडा पुलिस को पतासाजी दौरान मुखबिर से सूचना मिली कि.. विधि से संघर्ष रत बालक के घर में बहुत सारा एलईडी बल्ब रखा हुआ है कि.. सूचना तस्दीक पर तत्काल विधि से संघर्ष रत बालक के घर पहुंचकर हिरासत में लेकर विधि से संघर्ष रत बालक को पूछताछ किया गया.. पूछताछ करने पर उसने बताया कि दिनांक 27-28 सितंबर 2020 की दरमियानी रात में चोरी करना स्वीकार किया आरोपी के कब्जे से प्रकरण में चोरी गए 130 नग एलईडी बल्ब किया गया है.. प्रकरण में विधि से संघर्षरत बालक के विरुद्ध अपराध सबूत पाए जाने से गिरफ्तार कर किशोर न्यायालय पेश किया गया है किशोर न्यायालय पेश किया गया..

Related Articles

Back to top button