बावन परियों में दांव लगाते 18 जुआरी गिरफ्तार,14.5 लाख नगद रकम बरामद

रायपुर से लगे तिल्दा शहर में पुलिस की दबिश से जुआरियों के बड़े गिरोह को पकड़ा गया है।जुआ खेल रहे 18 जुआरी गिरफ्तार मौके पर से साढ़े 14 लाख नगदी बरामद किया गया है।

तिल्दा में पुलिस कोमुखबिर से सूचना मिली थी कि 2 -3 दिन से तिल्दा में बड़ा जुआ चल रहा है जिस पर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक द्वारा एडिश्नल एसपी तारकेश्वर को योजना बनाकर कार्यवाही करने निर्देशित किया गया।रायपुर ग्रामीण एडिशनल एसपी द्वारा योजना बनाकर डीएसपी प्रशिक्षु पारुल व प्रशांत के नेतृत्व में लगभग 20 सदस्यीय पुलिस टीम द्वारा रेड कराया गया जिस पर 18 व्यक्ति जुआ खेलते रंगेहाथ पकड़े गए।जिनसे लगभग 14.5 लाख की रकम बरामद किया गया है।

Related Articles

Back to top button