27 दिन में 18284 संक्रमित, दस माह में कोरोना आकड़ा 2.97 लाख से ज्यादा।
रायपुर: जनवरी में कोरोना वायरस का कमजोर हो गया है। संक्रमण ने 27 दिनों में 18 हज़ार से ज्यादा लोगों को अपना शिकार बनाया है, दस माह में 2.97 लाख लोगो को अपना शिकार बना चूका है।विशेषज्ञों की राय है की कोरोना ढलान की ओर है, मगर खतरा अभी पूरी तरह से टला नहीं है, इसलिए सावधानी जरुरी है। कोरोना की औसत दर अभी घट कर डेढ़ से दो फीसदी तक पहुंच गई है और लोग काम संक्रमित हो रहे है, मगर वायरस अभी भी लापरवाही अथवा कम प्रतिरोधक क्षमता वाले के शरीर को अपना निशाना बना रहा है।