बैगा किसानों को अब तक 60 जोड़ी बैल वितरित….
बिलासपुर–प्रधानमंत्री जनमन योजना के तहत जिले के बैगा किसानों को अब तक 60 जोड़ी बैल वितरित किए जा चुके हैं। योजना के तहत तखतपुर विकासखंड के ग्राम बरगन में आज आयोजित कार्यक्रम में 19 बैगाओं को बैल जोड़ी वितरित किए गए। ये वे बैल हैं, जिन्हें सड़क से उठाकर मोपक़ा गोठान में रखा गया था। उनके मालिकों को सूचना देने के बाद भी वे छुड़ाकर नहीं ले गए। इसलिए जिला प्रशासन के निर्देश पर उन्हें बैगा किसानों में बांट दिया गया। इस अवसर पर पशुधन विकास विभाग और नगर निगम के अधिकारियों के साथ कृषि स्थाई समिति के सभापति भारत मरकाम, जनपद पंचायत सदस्य राजकुमारी, सरपंच प्रतिनिधि कन्हैया मेहर उपस्थित थे।