नहर किनारे चल रहे जुए के फड़ पर छापा, 8 आरोपी गिरफ्तार….

बिलासपुर– छत्तीसगढ़ के बिलासपुर जिले के सीपत पुलिस ने ग्राम लुतरा स्थित नहर के पास जंगल की आड़ में संचालित जुए के फड़ पर छापा मारकर 8 जुआरियों को रंगेहाथ पकड़ा है। कार्रवाई बुधवार देर शाम मुखबिर की सूचना पर की गई। पकड़े गए आरोपियों से नगद 7,450 रुपये, 52 पत्तियों की ताश और 9 एंड्रॉयड मोबाइल फोन जब्त किए गए हैं।

जानकारी के अनुसार, ग्राम लुतरा निवासी शेख सफर और ग्राम झलमला निवासी शेख अफजल मिलकर इलाके में जुए का संगठित संचालन कर रहे थे। पुलिस ने घेराबंदी कर सभी आरोपियों को धर दबोचा। इन पर भारतीय न्याय संहिता की धारा 112 बीएनएस और छत्तीसगढ़ जुआ प्रतिषेध अधिनियम की धारा 3(2) के तहत संगठित अपराध का मामला दर्ज किया गया है।

सभी आरोपियों को न्यायालय में पेश कर न्यायिक रिमांड पर जेल भेज दिया गया है।

कार्रवाई में शामिल टीम –

थाना प्रभारी निरीक्षक गोपाल सतपथी, सउनि भारत सिंह मरकाम, प्रआर जयपाल सिंह बंजारे, आरक्षक प्रकाश जगत, रामचंद्र उईके, लक्ष्मण चंद्रा, शरद साहू, ज्ञानेश्वर यादव, आकाश मिश्रा एवं नितिश कुमार।

जब्त सामान –
9 मोबाइल फोन
52 पत्तियों की ताश
₹7,450 नगद

गिरफ्तार आरोपी –

1. शेख सफर (37), लुतरा
2. शेख अफजल (42), झलमला
3. रवि बरानी (35), सरकंडा
4. अमन साहू (21), तिफरा
5. विष्णु लोधी (52), मोपका
6. संदीप यादव (19), जबड़ापारा
7. दीपक साहू (30), जबड़ापारा
8. रमेश आर्मो (25), लुतरा

Related Articles

Back to top button