
वनांचल क्षेत्र की बड़ी संख्या में महिला पहुंची कलेक्ट्रेट….समस्याओं का नही होगा निराकरण तो चुनाव का करेंगी बहिष्कार….
बिलासपुर– जिले के दूरस्थ वनांचल क्षेत्र में स्थित कई गांव की महिलाएं गुरुवार को चिलचलाती गर्मी में बड़ी संख्या में बिलासपुर कलेक्टर से गुहार लगाने पहुंचे जहां उन्होंने मांग पूरी नहीं होने पर लोकसभा चुनाव के बहिष्कार की चेतावनी भी दे डाली।दरअसल सरकारी विभागों द्वारा गांव के लोगों को रेत खनन करने पर प्रतिबंधित कर कार्रवाई करने के खिलाफ खरगहनी, खरगहना गोबंद समेत कई गांव की महिलाएं बड़ी संख्या में एकत्रित होकर विरोध करने पहुंची मीडिया से बात करते हुए महिलाओं ने बताया कि, वन विभाग और खनिज विभाग द्वारा ग्रामीण लोगों के निजी काम हेतु रेत खनन करने पर कार्रवाई की जाती है इतना ही नहीं उन्हें धमकी देकर उनके साथ मारपीट भी किया जाता है ऐसे में ग्रामीणों द्वारा ना तो घर का निर्माण कराया जा सक रहा है और ना ही अन्य कामों के लिए रेत का उपयोग हो पा रहा है।
ग्रामीण महिलाओं ने कलेक्टर से मिलकर उनसे गुहार लगाई और उनकी समस्याओं का हाल ना हो पाने पर आगामी लोकसभा चुनाव के बहिष्कार की चेतावनी भी दी गई है।