
लंबित राजस्व प्रकरणों का समय सीमा में हो निपटारा – कलेक्टर,पुलिस परेड ग्राउण्ड में एक दिवसीय राज्योत्सव का आयोजन 1 नवम्बर को,अधिकारियों को सौंपी गई जिम्मेदारी
बिलासपुर -कलेक्टर डॉ. सारांश मित्तर ने आज समय सीमा की बैठक में सभी राजस्व अधिकारियों को विवादित नामांतरण के प्रकरणों के छोड़कर एक साल से अधिक समय के सभी लंबित राजस्व प्रकरणों का निपटारा 31 दिसम्बर 2021 तक अनिवार्य रूप से करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि किसी भी स्थिति में प्रकरण लंबित न रहे। राजस्व अधिकारियों को निर्देशित करते हुए उन्होंने कहा कि किसान नामांतरण, सीमांकन की वजह से बेवजह परेशान न हो यह सुनिश्चित किया जाए। तहसीलदार न्यायालयों में अनिवार्य रूप से बैठें एवं प्रकरणों का निपटारा करें।
बैठक में कलेक्टर ने कहा कि 1 नवम्बर को राज्योत्सव का आयोजन पुलिस परेड ग्राउण्ड में गरिमामय वातावरण में किया जाएगा। जहां विविध कार्यक्रमों के साथ-साथ सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन भी किया जाएगा। इस संबंध में उन्होंने जिला शिक्षा अधिकारी एवं आदिवासी विकास विभाग के सहायक आयुक्त को आवश्यक निर्देश दिए। इसी प्रकार स्टाॅल लगाने के संबंध में भी अधिकारियों को निर्देश दिए। उन्होंने राजीव गांधी किसान न्याय योजना की समीक्षा की एवं आशाजनक प्रगति न आने पर गहरी नाराजगी व्यक्त की। धान के बदले अन्य फसल लेने के लिए किसानों को प्रोत्साहित करने हेतु ग्राम पंचायत स्तर पर शिविर लगाने कहा। जिसमें पटवारी, ग्रामीण कृषि विस्तार अधिकारी एवं उद्यानिकी विभाग के अधिकारी कर्मचारी उपस्थित रहेंगे। वैक्सीनेशन की समीक्षा करते हुए इसमें प्रगति लाने कहा। कोविड-19 के कारण मृत व्यक्तियों के परिजनों एवं आश्रितों को अनुदान सहायता प्रदान करने हेतु प्राप्त आवेदनों के निराकरण की समीक्षा की। उन्होंने नियमानुसार स्वीकृति आदेश जारी करने के निर्देश दिए। मुख्यमंत्री सुपोषण अभियान की समीक्षा करते हुए कुपोषित बच्चों को सुपोषित करने के लिए पौष्टिक आहार देने हेतु कार्ययोजना बनाने कहा। चिटफंड से संबंधित प्रकरणों का निराकरण करने के निर्देश दिए। उन्होंने जल जीवन मिशन के तहत स्वीकृत कार्याें की समीक्षा की एवं आवश्यक निर्देश दिए।
इसके अलावा बैठक में लोक सेवा गारंटी, हाईकोर्ट में लंबित प्रकरण, गोधन न्याय योजना, मुख्यमंत्री हाट बाजार योजना, बारदाने की उपलब्धता, चारागाह विकास योजना, प्रगतिरत इंग्लिश मीडियम स्कूल सहित अन्य बिन्दुओं पर समीक्षा की गई।
बैठक में जिला पंचायत के मुख्यकार्यपालन अधिकारी हरिस एस, वनमंडलाधिकारी कुमार निशांत, अपर कलेक्टर श्रीमती जयश्री जैन, सभी एसडीएम, तहसीलदार एवं विभागीय अधिकारी मौजूद रहे।