अवैध रूप से गांजा ले जाते हुए एक महिला चढ़ी पुलिस के हत्थे
बिलासपुर-नारकोटिक एक्ट के तहत थाना सिविल लाईन पुलिस ने की बड़ी कार्रवाई।जहाँ एक महिला अपनी एक्टिवा गाड़ी में गांजा ले जा रही थी बेचने के लिए जिसको सिविल लाइन पुलिस ने ग्रिफ्तार कर उसके पास से बड़ी मात्रा में गांजा बरामद कर गाड़ी सहित जप्त कर लिया है।सिविल लाइन पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार मुखबीर से सूचना मिली कि जरहागांव से सेमरचुआ निवासी निशु लक्ष्मी पटेल पति धरमवीर पटेल अपने एक्टिवा वाहन मे अवैध मादक पदार्थ गांजा रखकर बिकी हेतु परिवहन करते हुए बिलासपुर महाराणा प्रताप चौक की तरफ आने की सूचना पर उक्त सूचना से वरिष्ठ अधिकारियों को अवगत कराया गया। जिस पर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक बिलासपुर श्रीमति पारूल माथुर के निर्देशन में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शहर उमेश कश्यप के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी शनिप रात्रे के द्वारा तत्काल टीम गठित कर छापामारी हेतु टीम रवाना किया गया।
जो थाना सिविल लाईन पुलिस टीम द्वारा महाराणा प्रताप चौक भाटिया पेट्रोल पंप के पास मंगला की ओर से आ रहे एक स्कूटी वाहन क्र0 सीजी 11 एआर 8637 को नाकाबंदी कर रेड कार्यवाही किया गया। उक्त वाहन मे एक महिला जिसका नाम निशु लक्ष्मी पटेल पति धरमवीर पटेल उम्र 30वर्ष निवासी ग्राम सेमरचुआ थाना जरहागांव जिला मुंगेली छ0ग0 मिली जिसे पूछताछ कर महिला के कब्जे मे रखे एक काले रंग के बैग की तलाशी लिया गया बैग के अंदर 03 पैकेट मे मादक पदार्थ गांजा बरामद किया गया। बरामद मादक पदार्थ गांजा के संबंध मे पूछताछ कर एनडीपीएस एक्ट के तहत विधिवत् कार्यवाही कर आरोपीयां निशु लक्ष्मी पटेल के कब्जे से कुल 02 किलो 930 ग्राम अवैध मादक पदार्थ गांजा एवं परिवहन मे प्रयुक्त स्कूटी एक्टिवा क्र0 सीजी 11 एआर 8637 को जप्त किया गया। आरोपीयां को एनडीपीएस एक्ट के तहत मौके पर गिरफ्तार कर हिरासत में लिया गया। आरोपीयां के विरूद्ध एनडीपीएस एक्ट के तहत अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना मे लिया गया। आरोपीयां को गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय पेश कर ज्यूडिशियल रिमाण्ड पर भेजा गया है।
उक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी सनिप रात्रे, उप निरी0 धर्मेन्द्र वैष्णव, सउनि0 इगेश्वर यादव, सउनि0 कुसुम कैवर्त्य, प्रआर निर्मल घोष, आर0 देवेन्द्र दुबे, राजेश नारंग, किशोरवानी, शिव जोगी, हंजित दिनकर, की भूमिका सराहनीय रही।