एसीबी और ईओडब्लू की दबिश अतिरिक्त तहसीलदार लखेश्वर ध्रुव के घर पहुंची टीम…..दस्तावेजों की गहन जांच जारी….

बिलासपुर–एसीबी और ईओडब्ल्यू की संयुक्त टीम ने शुक्रवार सुबह बड़ी कार्रवाई करते हुए अतिरिक्त तहसीलदार लखेश्वर ध्रुव के निवास पर छापा मारा। करीब 6 से अधिक अधिकारियों की टीम ने एक साथ उनके घर पर दस्तक दी और दस्तावेजों की बारीकी से जांच शुरू की।

सूत्रों के मुताबिक लखेश्वर ध्रुव पूर्व में रायपुर में नायब तहसीलदार के पद पर पदस्थ थे और वर्तमान में बिलासपुर में सेवाएं दे रहे हैं। टीम उनके कार्यकाल से जुड़े दस्तावेजों और संपत्ति से संबंधित रिकॉर्ड खंगाल रही है। इस छापेमारी से प्रशासनिक हलकों में हड़कंप मच गया है और माना जा रहा है कि यह कार्रवाई अवैध संपत्ति और भ्रष्टाचार की शिकायतों के आधार पर की जा रही है। फिलहाल जांच जारी है और एसीबी की टीम किसी भी संभावित सुराग की तलाश में गहनता से पड़ताल कर रही है।

Related Articles

Back to top button