हादसा-कोरबा सड़क हादसे में मरवाही विधायक के पुत्र सहित 3 की मौत, बस में फंस गई कार, गैस कटर से निकाले शव
रितेश गुप्ता की रिपोर्ट
कोरबा- सोमवार को देर रात हुए दर्दनाक सड़क हादसे में मरवाही विधायक डॉ. केके ध्रुव के ज्येष्ठ पुत्र ई. प्रवीण कुमार धुर्वे की मौत हो गयी। वे बांगो में इलेक्ट्रिकल इंजीनियर के पद पर पदस्थ थे। बांगो ऑफिस से कटघोरा लौटते वक्त अनियंत्रित बस के टक्कर से यह हादसा हुआ और मौके पर ही तीन लोगों का करुणान्त हो गया
एएसपी कीर्तन राठौर ने बताया कि रात्रि तकरीबन 12:46 बजे कटघोरा-अम्बिकापुर नेशनल हाइवे पर ग्राम तानाखार में पेट्रोल पंप के पास रॉयल बस क्र. CG 04 EA 0366) एवं टाटा नेक्सान कार क्र. CG 10 BE 1502 की भिड़ंत हुई। कार सवार प्रवीण कुमार ध्रुव पिता डॉ. कृष्ण कुमार ध्रुव 32 वर्ष, निवासी मरवाही, कुशाल सिंह कंवर पिता बिहारी सिंह कंवर 32 वर्ष, बांगो व शंकर सिंह पोर्ते पिता बहादुर सिंह पोर्ते 28 वर्ष पोंडी उपरोड़ा बांगो की मृत्यु हो गई। ये सभी मृतक छत्तीसगढ़ विद्युत वितरण कम्पनी बांगो में पदस्थ थे। घटना कारित कर बस ड्राइवर फरार हो गया। भिड़ंत इतनी जोरदार थी की तीनों की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई।
घटना की सूचना मिलते ही कटघोरा एसडीओपी ईश्वर त्रिवेदी तथा थाना प्रभारी नवीन देवांगन, बांगों पुलिस ने मौके पर पहुंच कर स्थिति को संभाला।दुर्घटना ग्रस्त कार बस में जाकर फंस जाने की वजह से तीनों मृतकों के शव को गैस कटर के जरिये निकाला गया। इस दर्दनाक घटना से आसपास के क्षेत्र में हड़कंप मच गया।
घटना की सूचना मिलते ही मरवाही विधायक डॉ. के के ध्रुव कटघोरा पहुंचे और पुलिस अधिकारियों से घटना की जानकारी ली। फिलहाल पुलिस मर्ग कायम कर विवेचना कार्यवाही में जुट गई है। इस घटना से मरवाही में शोक की लहर दौड़ पड़ी।