शादी की तैयारी में लगा आरोपी गिरफ्तार” सपना हुआ चूर, कार में “गांजे” की बड़ी खेप जप्त ,”उड़ीसा से उत्तरप्रदेश ले जाने की थी तैयारी
जशपुर जिले के तपकरा थाना की पुलिस ने उड़ीसा से गांजा खरीदकर यूपी में खपाने वाले 2 गांजा तस्करों को हिरासत मे लिया है।तस्करों से पूलिस चारपहिया वाहन सहित लाखों रुपये का गांजा भी बरामद किया है । दोनो आरोपी उत्तर प्रदेश के बलिया के रहने वाले बताए जा रहे हैं।एक का नाम जयप्रकाश यादव तो दूसरे का नाम कृष्णा बताया जा रहा है ।
इनके पास से बरामद हई चारपहिया वाहन में दिल्ली का नम्बर है।पूरा मामला उड़ीसा के सुंदर गढ़ जिले की सीमा से लगे लावकेरा फारेस्ट बैरियर के पास कई बार तपकरा पूलिस को गांजे के बड़े बड़े खेप पकड़ने में सफलता मिल चुकी है ।इस बार का खेप भी यही से बरामद हुआ है।
पुलिस ने जिन दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है उसमें से एक आरोपी की 24 मार्च को शादी होने वाली थी।जब परिवार वालों को उसके कारनामे का पता चला तो आस पड़ोस सहित पूरे परिवार वाले सदमे में आ गए।जब दोनों अपराधियों से पूछताछ किया गया तो उन्होंने बताया कि एक डम्फर ड्राइवर का काम करता है और एक हेल्पर का।कम समय मे ज्यादा पैसा का प्रलोभन दे कर उन्हें बरगलाया गया और उनको इस अपराध में ढकेला गया।