पुलिस विभाग में नौकरी लगाने के नाम पर ठगी करने वाला आरोपी गिरफ्तार,मोबाइल जप्त
बिलासपुर पुलिस विभाग में नौकरी लगाने के नाम पर ठगी करने वाले एक आरोपी को पुलिस ने पकड़ने में सफलता पाई।।मामले में मिली जानकारी के मुताबिक प्रार्थी द्वारा अगस्त महीने में पचपेड़ी थाना पहुँच शिकायत दर्ज कराई थी कि आरोपी कमल सोनवानी द्वारा पुलिस आरक्षक की नौकरी लगाने का झांसा देकर उससे 03 लाख रुपये देने की बात किया है,वही इतना ही नही शातिर आरोपी ने कहा कि वह सीधा नौकरी लगाने के नाम से पैसा नही ले सकता इसी वजह से 50 रुपये के स्टाम्प पेपर में घरेलू खर्च के लिये पैसा लेना बताकर इकरार नामा लिखवाया ओर बाकायदा उसपर नोटरी भी करवाया,पर समय बीतता गया पर प्रार्थी को नौकरी नही मिली।प्रार्थी ने बताया कि जब भी आरोपी से पैसे की मांग करता था तो वह टालमटोल करता था वही कुछ समय पश्चात उसने चेक दे दिया,वही उसके बाद प्रार्थी गोलू कैवर्त ने जब उक्त चेक को बैंक में जमा किया तो खाते में पैसे नही होने के चलते चेक बाउंस हो गया,जिसके बाद यह भी जानकारी मिली कि आरोपी ने पचपेड़ी निवासी ईश्वर प्रसाद महिलांगे,नेवारी निवासी गोपी डहरिया,हरि शंकर डहरिया,महेंद्र कुमार लशकर समेत कुल आठ लोगों से 16 लाख रुपये की ठगी की,जिसके बाद इस पूरे मामले को गंभीरता से लेते हुए पुलिस अधीक्षक प्रशांत अग्रवाल के निर्देश में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ग्रामीण संजय ध्रुव, व नगर पुलिस अधीक्षक सुनील डेविड के मार्गदर्शन में पचपेड़ी ओर मल्हार पुलिस की विशेष टीम गठित कर शनिवार को घेराबन्दी कर गिरफ्तार किया गया,वही आरोपी के पास से एक मोबाइल और पांच कंपनियों ले अलग अलग सिम भी जप्त कर हिरासत में लेकर कार्यवाही की जा रही।