दिव्यांग युवती से छेड़छाड़ करने वाला आरोपी गिरफ्तार
जांजगीर चांपा जिले के डभरा थाना क्षेत्र में रहने वाली दिव्यांग युवती के परिजन ने डभरा थाने पहुंचकर शिकायत दर्ज कराया था कि, उनकी पुत्री शारीरिक और मानसिक रूप से कमजोर है, वह घर पर अकेली थी तो दीपक दास नामक आरोपी उसे घर में अकेला पाकर उससे छेड़खानी और अश्लील हरकत कर रहा था, दिव्यांग पीड़िता के परिजनों के शिकायत पर डभरा पुलिस ने आरोपी दीपक दास के खिलाफ आई पी सी कि धारा 354 और 454 का अपराध दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया है, और न्यायिक रिमाण्ड पर भेजा गया है !