अतिरिक्त मुख्य सचिव मनोज पिंगुआ ने ली अफसरों की बैठक….. पीएम प्रवास के तैयारियों की समीक्षा की…..

बिलासपुर–अतिरिक्त मुख्य सचिव श्री मनोज कुमार पिंगुआ ने मंथन सभाकक्ष में मंगलवार को अधिकारियों की बैठक लेकर पीएम के आगमन की तैयारियों को लेकर चल रहे कार्यों की प्रगति की समीक्षा की। बैठक में जिला प्रशासन के साथ एनटीपीसी, रेल्वे, दूरसंचार निगम के सीनियर अधिकारी उपस्थित थे। प्रधानमंत्री का मोहभठ्ठा में 30 मार्च को लगभग एक घण्टे तक कार्यक्रम होगा। इस दौरान विकास कार्यो के लोकार्पण के साथ आमसभा को सम्बोधित करेंगे।

एनटीपीसी की नई यूनिट का शिलान्यास के साथ अभनपुर से रायपुर रेल सेवा का शुभारंभ करेंगे। कार्यक्रम के सफल आयोजन के लिए अधिकारियों को सौंपी गई जिम्मेदारी की जानकारी ली गई। स्वागत के साथ कार्यक्रमों के क्रम के बारे में मंथन किया गया। चूकि स्थल से रेलवे लाईन नजदीक है। इसलिए रेलवे लाईन को दोनों तरफ से सुरक्षित बैरिकेडिंग किया जायेगा और रेलवे की तरफ से जवाब भी तैनात किये जाएंगे। बैठक में संभागायुक्त श्री महादेव कावरे, आईजी संजीव शुक्ला, रेलवे सुरक्षा बल के आईजी, कलेक्टर अवनीश शरण, एसएसपी रजनेश सिंह सहित एनटीपीसी, रेलवे एवं दूरसंचार निगम के वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित थे। बैठक के पूर्व श्री पिंगुआ ने सभास्थल की तैयारियों का मौका मुआयना भी किया और दिशा-निर्देश दिए।

Related Articles

Back to top button