कमिश्नर कार्यालय के स्थानांतरण के विरोध में कलेक्ट्रेट पहुंचे अधिवक्ता

बिलासपुर– शहर के बीचोबीच स्थित कमिश्नर कार्यालय को शहर से दूर कोनी क्षेत्र में स्थानांतरित किए जाने के विरोध में आज जिला अधिवक्ता संघ के अधिवक्ताओं ने कलेक्ट्रेट पहुंचकर इसका विरोध किया।

साथ ही कमिश्नर कार्यालय को स्थानांतरित करने की कार्यवाही पर रोक नहीं लगाने की स्थिति में उग्र आंदोलन की कड़ी चेतावनी दी है।

जिला अधिवक्ता संघ के सचिव कमल सिंह ने बताया की बिलासपुर के मुंगेली नाका चौक में पूर्व से ही कमिश्नर कार्यालय स्थित है।यहां संभाग भर से पक्षकार आते हैं। अधिवक्ताओं का कहना है कि शहर से दूर 5 किलोमीटर की दूरी पर अगर इसे स्थानांतरित कर दिया जाएगा तो पक्षकारों समेत अधिवक्ताओं को कठिनाइयों का सामना करना पड़ेगा, साथ ही दूरी होने के कारण अधिवक्ता सही समय पर ना तो जिला न्यायालय पहुंच पाएंगे और ना ही हाई कोर्ट। जिला अधिवक्ता संघ ने ज्ञापन सौंपकर कमिश्नर कार्यालय के स्थानांतरण किए जाने का कड़ा विरोध किया है साथ ही उग्र आंदोलन की चेतावनी भी दी है।

Related Articles

Back to top button