धान खरीदी के 2 सप्ताह बाद बिलासपुर के 5 राजस्व जिलो से 34 लाख 50 हजार क्विंटल धान किसानों से खरीदा गया,पीएफएमएस के जरिये सीधे किसानों के खातों में पहुंच रहे पैसे


छत्तीसगढ़ में विगत 1 दिसंबर से राज्य भर में सरकार द्वारा किसानों से धान खरीदी का महा अभियान शुरू किया गया है बड़ी संख्या में किसान अपने ध्यान को लेकर मंडियों में पहुंच रहे हैं पूरब का पूरा प्रशासनिक अमला जहां एक और धान खरीदी के सुगमता में लगा हुआ है वही किसानों से धान खरीदने के बाद उनके खातों में पैसे डालने का दौर भी शुरू किया जा चुका है बिलासपुर के जिला सहकारी मर्यादित बैंक के अंतर्गत आने वाले 5 राजस्व जिलों में अब तक 34 लाख 50 हजार क्विंटल धान खरीदा जा चुका है जिसकी कीमत 645 करोड़ 38 लाख रुपये होती है।

किसानों को राशि वितरण करने के लिए जिला सहकारी मर्यादित बैंक को विपणन से 486 करोड़ 96 लाख रुपये दिया गया है.. जिला सहकारी मर्यादित बैंक के सीईओ अनूप अग्रवाल ने बताया कि विपणन से मिले पैसे को किसानों के खातों में भेजा जा चुका है,और अब किसानों द्वारा धान बेचने के बाद खातों से पैसे निकालने का दौर भी शुरू हो चुका है।इस वर्ष किसानों के खातों में सीधे पी.एफ.एम.एस के जरिए पैसे भेजे जा रहे हैं जिसके बाद उन्हें मैसेज के जरिए जानकारी भी दी जा रही है मैसेज की जानकारी मिलने के बाद लगातार किसान सहकारी बैंक के खातों से एटीएम के जरिए या फिर बैंक आकर पैसे निकाल रहे हैं।

Related Articles

Back to top button