गांजा बेचते हुए एक आरोपी चढ़ा पुलिस के हत्थे

बिलासपुर-ऑपरेशन क्लीन के तहत नशे के विरुद्ध बिलासपुर पुलिस की लगातार कार्रवाई की जा रही है उसी क्रम में बिलासपुर की सिटी कोतवाली पुलिस ने
मादक पदार्थ गांजा के साथ एक आरोपी को पकड़ा गया ।आरोपी गांजा बेचने के फिराक में ग्राहक तलाश रहा था।जहाँ पर पुलिस ने छापामार कार्रवाई करते हुए उसे ग्रिफ्तार कर हिरासत में ले लिया।

सिटी कोतवाली पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार जिले में अवैध गतिविधियों, जुआ, सट्टा, नशा, अवैध शराब एवं हुक्का बार पर अंकुश लगाने हेतु उच्च अधिकारियों के द्वारा आदेशित किया गया था, उक्त आदेशों के परिपालन में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (शहर), बिलासपुर उमेश कश्यप, नगर पुलिस अधीक्षक, थाना सिटी कोतवाली, जिला बिलासपुर श्रीमती स्नेहिल साहू के कुशल मार्गदर्शन/निर्देश पर थाना सिटी कोतवाली, प्रभारी निरीक्षक सुश्री शीतल सिदार के नेतृत्व पर उपनिरीक्षक मनीष कांत द्वारा हमराह स्टाफ आर.राकेश आनंद, रंजीत खरे के थाना सिटी कोतवाली क्षेत्र में पचरी घाट, जूना बिलासपुर में दिनांक-01/12/2021 को मुखबिर की सूचना पर आरोपी अश्वनी कुमार केंवट के कब्जे से प्रतिबंधित मादक पदार्थ गांजा 01 किलो 200 ग्राम, बिक्री रकम 600 रुपये, एक नग वीवो कम्पनी का टच स्क्रीन मोबाईल जुमला कीमती 18,000/- रुपये जप्त किया गया जाकर आरोपी के विरुद्ध एनडीपीएस एक्ट की धारा-20(बी) के तहत कार्यवाही की जाकर आरोपी को न्यायिक रिमाण्ड पर भेजा गया है।

Related Articles

Back to top button