
एकादशी के शुभअवसर पर बजरंगियों ने निकाली भव्य शोभायात्रा
विश्व हिन्दू परिषद बजरंग दल बिलासपुर जिले के बजरंगियों के द्वारा जिला मंत्री राजीव शर्मा के मार्गदर्शन में जिला विद्यार्थी प्रमुख सूरज दुबे के नेतृत्व में सैकड़ों की संख्या में एकादशी के शुभअवसर पर ग्राम गिरधौना , खैरी , मोछ , जोरापारा में भव्य शोभायात्रा निकली गई। विगत कुछ समय से इन ग्रामो में ग्राम वासियो के द्वारा धर्मांतरण की शिकायत बजरंग दल से की गई थी।
बजरंगियों ने आने वाले समय मे धर्मांतरण को एक जुटता के साथ साथ समाज के लोगो को जागरूक करके हिन्दू समाज के साथ हो रहे षड्यंत्र को विफल करने की बात कही। कार्यक्रम को सफल बनाने में योगदान गिरधोना खण्ड के बजरंगियों के साथ जिला कोषाध्यक्ष दीपेश राजीव शर्मा, जिला संयोजक दीपक सिंह,सूरज दुबे एवं बजरंग दल के विभाग सह सयोंजक अंकुश ठाकुर को दिया।