जीवन हो या खेल बिना सामूहिक प्रयास के सफलता नहीं – जिला पंचायत सभापति अंकित गौरहा

बिलासपुर–जीवन हो या खेल…बिना सामुहिक प्रयास से किसी को सफलता नहीं मिलती। जीवन की दौड़ में प्रत्यक्ष अप्रत्यक्ष रूप से समाज और परिवार का हमेशा सहयोग रहा है। इसी सहयोग के दम पर ही सफलता मिलती है। ठीक ऐसा ही खेल का भी स्वभाव है। कोई खिलाड़ी अकेले दम पर टीम को सफलता नहीं दिला सकता है। मतलब चाहे खेल हो या जीवन की दौड़। सफलता सामुहिक प्रयास से ही मिलती है। यह बातें जिला पंचायत सभापति अंकित गौरहा ने फरहदा ग्राम पंचायत में क्रिकेट प्रतियोगिता के शुभारम्भ के अवसर पर कही।

ग्राम पंचायत फरहदा में बजरंग ट्राफी क्रिकेट कप प्रतियोगिता के शुभारंभ में जिला पंचायत अंकित गौरहा ने बतौर मुख्य अतिथि कार्यक्रम में शिरकत किया।

सादगी भरे कार्यक्रम के दौरान मुख्य अतिथि ने विधि विधान से पूजा अर्चना कर रिबन काटकर क्रिकेट प्रतियोगिता का शुभारंभ किया। इस आयोजन में ग्राम पंचायत जलसो व ग्राम पंचायत महमंद के बीच पहला शुभारंभ मैच खेला गया।

उपस्थित खिलाडियों और गणमान्य लोगों को मुख्य अतिथि ने संबोधित किया। अंकित ने कहा..खेल और जीवन की तासीर एक ही है। चूंकि मानव का स्वभावगत सामाजिक प्राणी है।

इसलिए, कल्पना करना कि अकेले दम पर सब कुछ हासिल करे लेगा..पूरी तरह गलत है। दुनिया में सहभागिता से ही हर काम संभव है। खेल का मैदान भी कुछ ऐसा ही होता है। खिलाड़ियों के सामुहिक प्रयास से ही खेल संभव है। मतलब एकता ही सफलता का सबसे बड़ा मंत्र है।

अंकित ने कहा खेल से हमें एक रहने की शिक्षा मिलती है। हमारे रूप रंग अलग अलग हो सकते हैं। लेकिन हमारा उद्देश्य एक ही होता है और हमें अपना उद्देश्य नही भूलना चाइए।

Related Articles

Back to top button