नगरीय निकाय चुनाव को लेकर भारतीय जनता पार्टी की हुई बैठक
बिलासपुर-नगर निगम बिलासपुर की कांग्रेस नीत नगर सरकार आज पूर्ण रूप से विफल हो चुकी है उक्त उद्गार भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता पूर्व मंत्री अमर अग्रवाल ने आज वार्ड क्रमांक 29 संजय गांधी नगर के नगरीय निकाय चुनाव को लेकर आयोजित भारतीय जनता पार्टी की बैठक को संबोधित करते हुए कहीं। श्री अग्रवाल ने नगर सरकार पर आरोप लगाते हुए कहा कि इसका जीता जागता उदाहरण वार्ड क्रमांक 29 संजय गांधी नगर तार बाहर परीक्षेत्र मैं जिस प्रकार अव्यवस्था का आलम है।
सबसे ज्यादा विषम परिस्थितियां तार बाहर परी क्षेत्र में फैले डायरिया के प्रकोप से जहां इस क्षेत्र के नागरिक जूझ रहे हैं इसकी सारी जिम्मेदारी नगर निगम बिलासपुर में बैठी कांग्रेस की नगर सरकार महापौर सभापति नगर के जनप्रतिनिधि की है।जो कांग्रेसी वार्ड में व्याप्त समस्याओं को दूर नहीं कर सकते वह क्या विकास की बात करेंगे।श्री अग्रवाल ने कहा कि विकास की बड़ी-बड़ी बातें करने से जो थकते नहीं जो शहर में ढिंढोरा पीट रहे हैं हमने विकास करवाया है आज शहर की जनता जान रही है इस वार्ड की जनता समझ चुकी है कि खाली खोखले वादे हैं शहर के अनेक वार्ड डायरिया जैसे प्रकोप से जूझ रहे हैं तथा प्रशासन की लापरवाही के चलते इस प्रकोप से हुई मौत की जिम्मेदारी नगर की कांग्रेस सरकार की है जो अत्यंत दुखदाई है श्री अग्रवाल ने कहा कि मौत के जिम्मेदार लोगों पर कड़ी से कड़ी कार्यवाही की जानी चाहिए तथा मृतक के परिवार को तत्काल सहायता राशि प्रदान की जाए श्री अग्रवाल ने कहा कि आज भी तारबाहर परिक्षेत्र में पानी की समस्या बनी हुई है टेंकरो से आज भी नगर निगम को इस क्षेत्र में पानी पहुंचाना पड रहा है वार्ड में विकास कार्य हुए नहीं सारे काम ठप्प है आज जब चुनाव सर् में हैं।तो वार्ड की चिंता सता रही है कांग्रेसियों को। श्री अमर अग्रवाल वार्ड बैठक में वार्ड क्रमांक 29 संजय गांधी नगर के पार्षद चुनाव को लेकर कार्यकर्ताओं को चुनावी टिप्स देते हुए अनेक जानकारी दी तथा वार्ड के पार्षद चुनाव में भाजपा के पदाधिकारियों कार्यकर्ताओं भाजपा के पार्षदों को महत्वपूर्ण जवाबदारी सौंपी तथा चुनाव संचालन समिति के तहत कार्यकर्ताओं को सौंपे गएदायित्व के निर्वहन पर रूपरेखा तैयार की गई साथ ही श्री अग्रवाल ने आगामी कार्य योजना को लेकर विशेष दिशा निर्देश दिए बैठक में प्रमुख रूप से भाजपा जिला अध्यक्ष रामदेव कुमावत पूर्व महापौर किशोर राय मंडल प्रभारी मनीष अग्रवाल मंडल अध्यक्ष जुगल अग्रवाल धीरेंद्र केसरवानी महेश चंद्रिकापुरे नारायण गोस्वामी पार्षद प्रत्याशी राजेश रजक मधुसूदन राव अयोध्या डेहरिया शोभा कश्यप मंजुला सिंह संध्या चौधरी सरिता कामरे दीपशिखा यादव अभिजीत मित्रा केदार खत्री मनीष गुप्ता गणेश रजक नवीन मशीन चंद्रशेखर बिनकर मोनू रजक भूपेंद्र लक्की सुरेश ध्रुव राजेश साहू पार्षद लक्ष्मी साहू विकास एंथोनी मनोज कश्यप राजेंद्र सिंह ओंकार केसरवानी सहित वार्ड क्रमांक 29 एवं 28 के भाजपा कार्यकर्ता पदाधिकारी उपस्थित थे।