पुलिस की नशे के विरुद्ध बड़ी कार्रवाई,उड़ीसा से 71 किलो गांजा लाते 2 आरोपी गिरफ्तार

बिलासपुर –बिलासपुर की सिविल लाइन पुलिस ने नशे के खिलाफ बड़ी कार्रवाई करते हुए दो आरोपियों से 71 किलो गांजे के साथ गिरफ्तार किया है। मामले की जानकारी देते हुए सिविल लाइन थाना प्रभारी परिवेश तिवारी ने बताया कि शहर में गांजा बिक्री को लेकर लगातार शिकायत मिल रही थी।

जिसके बाद मुखबिर लगाकर बाहर से गांजा लाने वालों की पतासाजी की जा रही थी। इस दौरान पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली कि उड़ीसा से कार में 2 लोगों द्वारा उक्त 71 किलो गांजा लाया जा रहा है और उसे शहर के अलग-अलग इलाकों में खपाया जाएगा।मामले की सूचना मिलते ही पुलिस ने आरोपियों का जांजगीर जिला से पीछा करना शुरू किया जिसके बाद बिलासपुर के इमली पारा क्षेत्र में घेराबंदी कर कार को रोककर आरोपियों को हिरासत में लिया गया। पूछताछ में आरोपी आकाश निर्मलकर पिता बहादुर निर्मलकर उम्र 22 वर्ष निवासी शांतिनगर मंगला ठेटा डबरी, जगत धुरी पिता बाहोरिक धूरी उम्र 32 वर्ष धुरीपारा मंगला से कार जप्त कि गई है। उसके बारे में पतासाजी करने पर खुलासा हुआ कि कार मालिक चंद्रप्रकाश कौशिक पहले ही गांजा के मामले में जेल में है।उसके जीजा खिलेश्वर भी जेल में है।जप्तशुदा अवैध मादक पदार्थ गांजा कि डिलीवरी करने के लिए विभिन्न स्थानों में जाना था।उसके पहले ही आरोपियों तक पुलिस पहुंच गई। दोनों आरोपिओ से पूछताछ के आधार पर अवैध गांजा की डिलीवरी कराने वाली महिला को भी आरोपी बनाया गया है।जिसकी पतासाजी जारी है।

Related Articles

Back to top button