आनलाईन सटटा संचालकों (महादेव एप ) पर तोरवा पुलिस की बड़ी कार्रवाई,अंतर्जिला रैकेट संचालक सहित छः अन्य आरोपी गिरफ्तार, दुर्ग,राजनांदगांव,बेमेतरा,मुंगेली जिले से जुड़े हुये थे सटटा संचालक, मुख्य सरगना दुर्ग से गिरफ्तार
बिलासपुर–बिलासपुर की तोरवा पुलिस ने सट्टे के खिलाफ एक बड़ी कार्रवाई करते हुए अंतरजिला सट्टा रैकेट का पर्दाफाश करते हुए इस मामले में जुड़े आधा दर्जन सटोरियों को गिरिफ्तार कर हिरासत में लिया है।वही इनसे नगद रकम और मोबाइल फोन लेबटाब बरामद कर जप्त किया गया है।
ये सभी महादेव ऐप से जुड़े थे।और इनके कारोबार के तार प्रदेश के कई जिलों में फैला हुआ था और इसे बड़ी आसानी से ये संचालित कर रहे थे।लेकिन तोरवा पुलिस ने इन्हे अपने कानूनी शिकंजे में कस लिया और इन सब को सलाखों के पीछे खड़ा कर दिया।
तोरवा पुलिस को एक बड़ी सफलता हाथ लगी है।तोरवा पुलिस थाना से मिली जानकारी के अनुसार वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक बिलासपुर पारूल माथुर द्वारा आनलाईन सटटे के विरूद्व कार्रवाई का निर्देश दिया गया था। इस संबंध में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक बिलासपुर राजेन्द्र कुमार जायसवाल तथा नगर पुलिस अधीक्षक कोतवाली पूजा कुमार द्वारा लगातार पर्यवेक्षण किया जा रहा था। इसी दौरान थाना तोरवा को मुखबिर से सूचना मिली कि कुछ युवक देवरीखुर्द बूटापारा सडक किनारे सिथत मकान में महादेव ऐप के जरिए सट्टा खिलाने का कार्य कर रहे है।
सूचना से तत्काल वरिष्ठ अधिकारियों को अवगत कराकर थाना तोरवा पुलिस टीम का गठन कर मौके पर स्थित मकान पर रेड कार्यवाही की गई।
जहां पर तीन युवक को लैपटांप तथा मोबाईल के जरिये सटटा चलाते रंगे हाथ पकड़ा गया जिसमें सटटा संचालक युगल साहू पिता शिवशंकर साहू, , चंदन साहू तथा हेमराज निषाद को को आनलाईन सटटा खिलाते पकड़ा गया। जहां आरोपियों के कब्जे से तीन नग लैपटांप तथा मोबाईल एवं नगद रकम जप्त की गई तथा युगल साहू ने बताया कि जिला दुर्ग निवासी मनीष सोनवानी के द्वारा आनलाईन सटटा चलाने हेतु लैपटांप एवं आईडी दिया गया है जो स्वयं भी दुर्ग में आनलाईन सटटा चलाता है तथा उसके द्वारा बिलासपुर के अलावा ग्राम जलबांधा में अन्य युवकों को भी लैपटांप एवं मोबाईल लेकर सटटा चलाया जा रहा है।
इस सूचना पर थाना तोरवा से पुलिस टीम दुर्ग पहुंचकर रेड कार्यवाही की जहां से मनीष सोनवानी को लैपटांप में सटटा चलाते रंगे हाथ गिरफ्तार किया तथा उसके द्वारा बताये जाने पर अन्य आरोपी चिरंजीव निषाद पिता नंदकुमार निषाद, अनिल कुमार निषाद पिता शिवकुमार निषाद, खोमलाल वर्मा पिता दुर्याधन वर्मा को भी लैपटांप तथा मोबाईल के माध्यम ये सटटा खिलाते पकड़ा गया।
आरोपी युगल साहू पिता शिव शंकर साहू उम्र 26 वर्ष साकिन जरहागांव बाजारपारा थाना जरहागांव जिला मुंगेली छ0ग0,चंदन साहू पिता गंगाराम साहू उम्र 26 वर्ष साकिन धरमपुरा मुंगेली थाना सिटी कोतवाली मुंगेली जिला मुंगेली छ0ग0,हेमराज निषाद पिता अजय कुमार निषाद उम्र 24 वर्ष साकिन अरसी थाना बोरी जिला दुर्ग छ0ग0,मनीष सोनवानी पिता नारायण सोनवानी मउ 23 वर्ष साकिन लिटिया थाना बोरी जिला दुर्ग छ0ग0,चिरंजीव निषाद पिता नंद कुमार निषाद उम्र 22 वर्ष साकिन दबलघोर थाना बेरला जिला बेमेतरा छ०ग०, अनिल कुमार निषाद पिता शिव कुमार निषाद उम्र 24 वर्ष साकिन ग्राम अरसी थाना बोरी जिला दुर्ग छ0ग0,खोम लाल वर्मा पिता दुर्योधन वर्मा उम्र 19 वर्ष साकिन ग्राम लिटिया थाना बोरी जिला दुर्ग छ0ग0 विरूद्ध 4 (क) सटटा एक्ट के तहत कार्रवाई की गई।तथा इनसे 06 नग लैपटॉप कीमती 3.00 लाख, 10 नग एन्ड्रायड मोबाईल कीमती 1.5 लाख नगदी रकम 2.47 लाख कुल मशरूका 7.00 लाख रूपये तथा सटटा खिलाने में प्रयुक्त ईलेक्ट्रिानिक डिवाईस तथा नगद रकम जप्त किया गया।मुख्य आरोपी से प्राप्त बैंक खाते में स्थित एक लाख पांच हजार की रकम सीज कराने हेतु पत्राचार किया गया
आगे भी तोरवा पुलिस की कार्रवाई जारी रहेगी।
उक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी फैजुल होदा शाह प्र. आर अशोक कश्यप प्रमोद कसेर, महिला आरक्षक ईरफानी, आरक्षक मिथलेश सोनी, उदय पाटले, अनूप किंडो, कमलेश शर्मा, सुनिल सिंह, विवेक चंदेल की सराहनीय भूमिका रही।