रतनपुर में बाइक सवार युवकों को टैंकर ने मारी टक्कर.. एक युवक की मौके पर मौत, दो बुरी तरह जख्मी.. टैंकर चालक फरार..
रतनपुर की ओर से एक बाइक में सवार होकर तीन युवक रतनपुर से घुट्कु की ओर जा रहे थे.. जो रतनपुर खंडोबा मंदिर के पास अज्ञात टेंकर चालक ने लापरवाही पूर्वक वाहन चलाते हुए बाइक सवार को ठोकर मार दी.. इस हादसे में एक युवक की घटनास्थल पर ही मौत हो गई.. जबकि अन्य दो बुरी तरह जख्मी होकर अस्पताल पहुंचे हैं.. बताया जा रहा है कि तीनो दोनासागर, लोखंडी और घुट्कु के रहने है.. तीनो युवक मोटरसाइकिल में सवार होकर रतनपुर आए थे, जो शाम को अपने अपने घर लौट रहे थे.. अभी यह लोग खंडोबा मंदिर के पास पहुंचे ही थे कि.. पीछे से आ रहे टैंकर ने उन्हें जबरदस्त ठोकर मारी, जिससे तीनों सड़क पर गिर गए.. इस सड़क हादसे में दोना सागर निवासी रामेश्वर पटेल की घटनास्थल पर ही मौत हो गई तो वही लोखंडी निवासी श्रवण पटेल और उसका साथी बुरी तरह जख्मी हो गया.. दुर्घटना को अंजाम देने के बाद टैंकर चालक टैंकर समेत फरार होने में कामयाब हुआ है.. रतनपुर पुलिस इस मामले की जांच कर रही है..