दिल्ली बम धमाका के बाद पुलिस प्रशासन मुस्तैद…सुरक्षा को लेकर सड़कों पर उतरे पुलिस अफसर…….

बिलासपुर–दिल्ली के लाल किले पास हुए बम ब्लास्ट के बाद छत्तीसगढ़ प्रशासन सक्रिय हो गया है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और गृह मंत्री अमित शाह ने राज्यों को सतर्कता बढ़ाने के निर्देश के बाद पूरे देश भर के राज्य पुलिस अलर्ट मोड पर आ गई है।उसी कड़ी में बिलासपुर, रायपुर और अन्य जिलों में प्रशासन भी अब हरकत में आकार जांच अभियान में लगा हुआ है।

बिलासपुर एसएसपी आईपीएस रजनेश सिंह ने सड़क पर उतरकर हालात का जायजा लिया।जिले की पुलिस टीम जगह जगह जिसमें मुख्य रुप से ऐसे भीड़भाड़ वाले इलाके रेलवे स्टेशन, बस स्टैंड, एयरपोर्ट, कोर्ट, होटल-रेस्टोरेंट मॉल और बाजारों में पुलिस ने बारीकी से हर आने जाने वाले के समानों की जांच कर अपने अभियान को तेज को किया।इसके अलावा शहर के प्रमुख चौक चौराहों पर बेरीकेट्स लगाकर वाहनों की सतत चेकिंग कर निगरानी रखी गई।

रायपुर, दुर्ग, भिलाई, कोरबा और जांजगीर-चांपा जैसे प्रमुख शहरों में भी यही स्थिति देखने को मिल रही है। राजधानी रायपुर को हाई अलर्ट घोषित कर दिया गया है।रेलवे स्टेशन और बस टर्मिनल जैसे भीड़भाड़ वाले इलाकों में जांच व्यवस्था में कड़ाई बरती जा रही है।संदिग्ध गतिविधियों पर ठोस निगरानी रखी जा रही है।इसी तरह बिलासपुर और दुर्ग में कई संवेदनशील स्थानों पर पेट्रोलिंग टीम को लगातार पेट्रोलिंग कराया जा रहा है।

Related Articles

Back to top button