
ब्रेकिंग–दर्दनाक सड़क हादसे में बाइक सवार मां बेटी और पिता की गई जान
बिलासपुर-माजदा और बाइक में जबरदस्त भिड़ंत।उसलापुर मेन रोड में हुआ दर्दनाक हादसा।एक्सीडेंट मे तीन बाइक सवार की मौत।
एक ही परिवार के तीन लोगों की मौत।मां पिता और पुत्री की मौके पर ही मौत।
छोटी बच्ची की भी आई चोट।घायल बच्ची को सिम्स में इलाज के लिए भेजा गया।मन्नाडोल से बेलपान मेला जा रहा था परिवार।मौके से माजदा चालक फरार।