
बोदरी नगर पालिका में रिश्वतखोरी का पर्दाफाश: नक्शा पास कराने के नाम पर CMO और क्लर्क 12 हजार लेते रंगे हाथ गिरफ्तार….
बिलासपुर–छत्तीसगढ़ के बिलासपुर जिले में एंटी करप्शन ब्यूरो (ACB) ने बड़ी कार्रवाई करते हुए नगर पालिका बोदरी की CMO भारती साहू और उनके क्लर्क/प्राइवेट असिस्टेंट सुरेश सिहोरे को 12 हजार रुपये की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार किया है। आरोप है कि नक्शा पास कराने के बदले CMO क्लर्क के माध्यम से रिश्वत वसूल रही थीं।

सरकंडा के नूतन चौक निवासी वेदराम निर्मलकर ने ACB में शिकायत दर्ज कराई थी कि बोदरी स्थित उनकी जमीन पर मकान निर्माण के लिए नक्शा पास कराने के एवज में उनसे 15 हजार रुपये रिश्वत मांगी गई। इसके अलावा 20 हजार रुपये का डिमांड ड्राफ्ट और 47,257 रुपये की वैधानिक फीस जमा करने को कहा गया था।

बताया जा रहा है कि CMO भारती साहू के खिलाफ पहले से ही अवैध वसूली की शिकायतें मिलती रही हैं। स्थानीय जनप्रतिनिधियों और नागरिकों का आरोप है कि हर काम के लिए रेट तय था और बिना पैसे दिए नक्शा पास नहीं होता था।
शिकायत की पुष्टि के बाद ACB ने ट्रैप की योजना बनाई। बातचीत के दौरान रिश्वत की रकम 12 हजार रुपये तय हुई। तय योजना के अनुसार पीड़ित को CMO के कार्यालय बुलाया गया, जहां CMO के निर्देश पर राशि प्राइवेट असिस्टेंट सुरेश सिहोरे को दी गई। इसी दौरान ACB टीम ने मौके पर पहुंचकर दोनों आरोपियों को रंगे हाथ पकड़ लिया।
ACB आगे की कार्रवाई में जुटी है और मामले की विस्तृत जांच की जा रही है।



