शिक्षा स्थाई समिति की बैठक में सभापति सुरेंद्र यदु ने दिए आवश्यक निर्देश

भाटापारा-जनपद पंचायत भाटापारा के उपाध्यक्ष एवं शिक्षा स्थायी समिति के सभापति सुरेंद्र यदु एवं सदस्यगण श्रीमती शैल कुमारी नेताम, रामेश्वर ध्रुव, श्रीमती संतोषी दीपक धोरे एवं श्रीमति नंदिनी अविनाश ध्रुव के द्वारा जनपद सभागृह में शिक्षा स्थाई समिति की बैठक में शामिल बीईओ,एबीईओ,
बीआरसीसी एवम संकुल समन्वयको को आवश्यक निर्देश देते हुए भाटापारा जनपद पंचायत अंतर्गत नगरीय और ग्रामीण क्षेत्रों की शालाओं में नए शिक्षा सत्र के सफलतापूर्वक संचालन हेतु आवश्यक चर्चा व परिचर्चा की गई ।

सभापति सुरेंद्र यदु ने विद्यालयों में साफ-सफाई , वृक्षारोपण ,पेयजल व्यवस्था, शाला प्रबंधन समिति के साथ समन्वय, सोशलडिस्टेंसिंग, कोविड-प्रोटेक्टिव बिहेवियर का पालन, शिक्षकों एवं पात्र कर्मियों का शत-प्रतिशत टीकाकरण, स्कूली बच्चों का सामान्य स्वास्थ्य परीक्षण, पालकों की सहमति आधारित प्रशासन के निर्देशानुसार स्कूली बच्चो का कोरोनाजांच, शालाओं का सघन निरीक्षण, शिक्षकों की नियमित उपस्थिति एवं अवकाश लेखा, मध्यान्ह भोजन व्यवस्था के गुणवत्ता पूर्ण संचालन, विद्यालयो में टूट-फूट मरम्मत हेतु आवश्यकतानुसार प्रस्ताव और स्वीकृत हो चुके अपूर्ण कार्यो की स्थिति , शिक्षकों की कमी के संबंध में जानकारी लेते हुए शालाओं के व्यवस्थित संचालन हेतु ध्यान दिए जाने की विशेष आवश्यकता बतलाई । बैठक में उपस्थित संकुल समन्वयक गण के द्वारा संकुल अधीन संचालित स्कूलों में उपलब्धताओ व न्यूनताओं के संबंध में जानकारी दी गई। जनपद स्तर से सम्बंधित कार्यो के निराकरण के लिए सभापति सुरेंद्र यदु द्वारा आवश्यक संसाधन उपलब्ध कराने हेतु आश्वस्त किया। नव पदस्थ खंड शिक्षा अधिकारी श्री के के यदु ने पढ़ई तुंहर दुवार अभियान, ऑनलाइन ऑफलाइन क्लासेज के संचालन, मोहल्ला क्लासेस के संचालन में पंचायतों एव समुदाय की भागीदारी सुनिश्चित किये जाने की आवश्यकता बतलाते हुए आभार प्रदर्शन किया गया। यह जानकारी विकासखंड मीडिया प्रकोष्ठ प्रभारी श्री ईश्वर देवदास व्याख्याता द्वारा दी गई।

Related Articles

Back to top button