विभिन्न ट्रेनों के परिचालन समय में परिवर्तन किया,निर्धारित समय में हुये परिवर्तन की जानकारी नेशनल ट्रैन इन्क्वारी सिस्टम पर

दिनाक 01.12.2020 एवं उसके बाद की तारीख से निम्नलिखित गाड़ियों का टाइम टेबल परिवर्तित कर दिया गया है. इन गाडियों के आवागमन का वर्तमान समय पुराने समय से पहले हो गया है. अतः यात्रियों से अनुरोध है कि ट्रेनों मे सफर से पहले क्रिस (CRIS) द्वारा विकसित नेशनल ट्रैन इन्क्वारी सिस्टम -एनटीईएस ऐप( NTES App) के माध्यम से या 139 ट्रेन पूछताछ को कॉल करके ट्रेन के आगमन और प्रस्थान की समय की जांच करके अपनी यात्रा को पुर्नर्निर्धारित कर यात्रा करे । पूर्व निर्धारित समय से पहले छूटने वाली गाड़ियो की सूची इस प्रकार है।

Related Articles

Back to top button