
संसद में वक्फ संशोधन बिल पारित होने को लेकर छत्तीसगढ़ वक्फ बोर्ड के अध्यक्ष डॉ सलीम राज का बड़ा बयान..
रायपुर–छत्तीसगढ़ वफ्फ बोर्ड के प्रदेश अध्यक्ष डॉ.सलीम राज ने शुक्रवार को मीडिया में अपना बयान देते हुए कहा कि केंद्र की मोदी सरकार के द्वारा लाए गए वफ्फ बिल का स्वागत करता हू।वही इस बिल को मुसलमानों के हित में केंद्र की मोदी सरकार ने एक बड़ा कदम उठाया है।इस बिल से मुस्लिम समाज को एक नई दिशा मिलेगी।यही नहीं नया वक्फ बिल मुस्लिम समाज की तरक्की और खुशहाली का बिल है।एक उम्मीद का बिल है मुस्लिम समाज के तरक्की का बिल है।इसके साथ मुस्लिम समाज को शिक्षित करने का बिल है।भूमाफियाओं से वक्फ प्रॉपर्टी खाली कराई जाएगी जो समाज के ठेकेदार और कुछ मूतवलियो और कांग्रेस के बड़े नेताओं ने कब्जा कर रखा है।विरोध में वही लोग है जिनकी दुकानदारी बंद हो रही है।इस बिल के आने से मुस्लिम समाज स्वागत कर रहा है।इस बिल से उनको तकलीफ हो रही है।जो वफ्फ की प्रापर्टी पर कब्जा कर रखे है।वही उन्होंने इसके बाद वक्फ बोर्ड की तरह सनातन बोर्ड भी बनना चाहिए इसकी भी बात की।इसनातन बोर्ड बनाने के लिए गृहमंत्री अमित शाह और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को पत्र लिखने की भी बात कहीं।सनातन बोर्ड बनने से जो मठो की जमीन है जिनका बंदर बाट किया जाता है उस पर भी अंकुश लगेगा।