ईसाई आदिवासी महासभा ने करमा नृत्य करते हुए सरगुजा कलेक्ट्रेट कार्यालय का किया घेराव–देखिए वीडियो

महेंद्र पाल सिंह की रिपोर्ट
अंबिकापुर

छत्तीसगढ़–अंबिकापुर ईसाई आदिवासी महासभा के पदाधिकारी वह कार्यकर्ताओं ने करमा नृत्य करते हुए सरगुजा कलेक्ट्रेट परिसर पहुंचकर घेराव किया।और इनकी मांग है कि आदिवासी करमा नृत्य का आयोजन करने दिया जाए। दरअसल सरगुजा जिले में ईसाई आदिवासी महासभा द्वारा 8 तारीख को होने वाले करमा नृत्य महोत्सव को गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड में दर्ज करवाने के लिए करमा नृत्य का आयोजन किया जाना था।लेकिन मूल आदिवासी हिंदू समाज द्वारा इनके पूर्व में ईसाई आदिवासी महासभा के द्वारा किया जा रहे करमा नृत्य का विरोध किया गया था।

जिसको देखते हुए जिला प्रशासन ने आगामी 8 नवंबर को होने वाले करमा नृत्य को स्थगित कर दिया है।ईसाई आदिवासी महासभा के द्वारा सैकड़ों की संख्या में कलेक्ट्रेट पहुंचकर यह मांग की गई है कि हमें करमा नृत्य सीखने के लिए अनुमति रविवार व सरकारी छुट्टी के दिन दिया जाए जिससे कि आगामी आदेश के बाद जब भी अनुमति मिलेगी तो हम गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड में दर्ज करने के लिए करमा नृत्य का आयोजन किया जाएगा।

Related Articles

Back to top button