भगवान गणेश की पूजा और विसर्जन लेकर शहर की समितियों हुई बैठक..…

बिलासपुर – बिलासपुर शहर के अलग अलग क्षेत्र में आने वाले दिनों में भगवान गणेश की पूजा अर्चना और विसर्जन को लेकर रविवार को सभी गणेश समितियों की बैठक खाटू श्याम मंदिर में संपन्न हुई। जिसमे सभी समितियों ने 17 सितंबर को एक साथ भगवान गणेश जी की प्रतिमा का विसर्जन करने का निर्णय लिया।इस बैठक मे लिए निर्णय को लेकर राजा अवस्थी ने जानकारी देते हुए बताया की विसर्जन मार्ग देवकीनन्दन चौक सदरबाज़ार कोतवाली चौक जूना बिलासपुर होते हुए पचरी घाट में मूर्ति का विसर्जन होगा इस बार गणेश जी की मूर्ति विसर्जन में विभिन्न प्रकार बाजे धूमल डीजे और झांकी विशेष आकर्षण होगा और जगह जगह पर समितियों के स्वागत के लिए विभिन्न समाज और संगठन द्वारा स्टेज बनाया जाएगा।

Related Articles

Back to top button