वीडियो कांफ्रेंसिंग से सात नए कोविड सेंटर अस्पताल का सीएम ने किया उद्घाटन
मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने रविवार को यहां अपने निवास कार्यालय में वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग से आयोजित कार्यक्रम में जांजगीर-चांपा जिले में 7 नवीन कोविड केयर सेंटर का उदघाटन किया। इनमें उपलब्ध कुल 508 बिस्तरों में 214 ऑक्सीजन बेड और 294 सामान्य बेड हैं।
कोरोना की दूसरी लहर का प्रकोप जांजगीर चाम्पा जिले में देखने को मिल रहा है। रोजना जिले में नए संक्रमितों की संख्या बढ़ रही। वहीं 7 नए कोविड केयर सेंटर से मरीजों को बेहतर इलाज मिल सकता है।
रविवार को सीएम भूपेश बघेल ने जांजगीर-चांपा जिले में जिन नवीन कोविड अस्पतालों का शुभारंभ किया उनमें से कोविड केयर सेंटर मड़वा में कुल 100 बिस्तर उपलब्ध हैं जिनमें से 70 ऑक्सीजन बेड हैं, इसी तरह कोविड केयर केंद्र पामगढ़ में 150 बिस्तरों में 50 बिस्तर ऑक्सीजन बैड हैं।
कोविड केयर केंद्र पुलिस लाइन जांजगीर में उपलब्ध कुल 18 बेड में आठ ऑक्सीजन बेड, कोविड केयर केंद्र कुलिपोटा में उपलब्ध 150 वर्ड में 50 बेड ऑक्सीजन बेड वाले, कोविड केयर केंद्र पीआईएल में उपलब्ध 50 बिस्तरों में पांच बिस्तर ऑक्सीजन बेड, कोविड केयर केंद्र नवागढ़ के सभी 10 बिस्तर ऑक्सीजन बेड और कोविड केयर केंद्र जिला चिकित्सालय जांजगीर में उपलब्ध 30 बेड में 21 ऑक्सीजन बेड हैं।