जिले में लगे लॉक डाउन का निरीक्षण करने निकले कलेक्टर और एसपी.. लोगों को घरों में रहकर कोरोना की चैन तोड़ने का किया निवेदन

बिलासपुर- कोरोना के बढ़ते प्रकोप को देखते हुए जिले में बुधवार से लेकर आगामी 21 अप्रैल तक सख्त लॉकडाउन लगाने का निर्णय जिला प्रशासन द्वारा लिया गया है।

लॉकडाउन के पहले दिन जिला कलेक्टर सारांश मित्तर और एसपी प्रशांत अग्रवाल समेत बड़ी संख्या में शासकीय अधिकारी और पुलिस अधिकारी शहर का मुआयना करने निकले अलग-अलग चौक चौराहों का निरीक्षण करने के बाद एसपी और कलेक्टर अपनी अपनी टीमों के साथ पुराना बस स्टैंड चौक पहुँचे।जहां उन्होंने मीडिया से बात करते हुए बताया कि जिले में सख्त लॉकडाउन लगाया गया है।इस दौरान नियमों की अवहेलना करते पाए जाने पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी, इसके अलावा एफ आई आर तक दर्ज की जाएगी।

कोरोना के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए जिला कलेक्टर ने चिंता जाहिर हुए कहा कि उम्मीद लगाई जा रही है कि इस लॉकडाउन से कोरोना संक्रमण की चैन टूटेगी और लोग अपने घरों पर रहकर कोरोना से जंग जीतने में मदद करेंगे इसके अलावा कलेक्टर ने बताया कि.. जिले जिले में स्वास्थ्य सेवाओं को लेकर पूरी तैयारियां जिला प्रशासन ने कर ली है

ऑक्सीजन वाले बिस्तरों कि जिले में कमी नहीं है।और लगातार स्वास्थ्य विभाग की टीम द्वारा व्यवस्थाओं को और बढ़ाने और सुचारू रूप से चलाने का काम किया जा रहा है।जिले के पुलिस कप्तान प्रशांत अग्रवाल ने मीडिया से बात करते हुए बताया कि लॉकडाउन को लेकर चौक चौराहों में बल तैनात की गई है। एवं बाहर निकलने वालों को सख्त हिदायत देकर वापस भेजा जा रहा है।अगर कोई नियम का उल्लंघन करता पाया जा रहा है तो उस पर सख्त कार्रवाई से परहेज नहीं किया जा सकता।।

Related Articles

Back to top button