कमिश्नर ने किया लोक सेवा केन्द्र का शुभारंभ

बिलासपुर –बिलासपुर राजस्व संभाग के कमिश्नर डॉ. संजय अलंग ने मुंगेली प्रवास के दौरान तहसील कार्यालय परिसर में लोक सेवा केंद्र का शुभारंभ किया। इस केंद्र के माध्यम से लोगों को छत्तीसगढ़ लोक सेवा गारंटी अधिनियम के तहत विहित समयावधि में आम नागरिकों को दी जाने वाली सेवाएं उपलब्ध होगी। कमिश्नर डॉ. अलंग ने आम नागरिकों को दी जाने वाली विभिन्न प्रकार की नागरिक सेवाओं यथा जाति, निवास, आमदनी, डिजीटल बी-वन, नामांतरण, नक्शा-खसरा आदि को निर्धारित अवधि में देने के लिए लोक सेवा केन्द्र के प्रभारी अधिकारी को निर्देश दिए।

कलेक्टर राहुल देव, डिप्टी कमिश्नर अखिलेश साहू, संयुक्त कलेक्टर नम्रता आनंद डोंगरे, मुंगेली के अनुविभागीय अधिकारी श्री अमित कुमार और तहसीलदार लीलाधर धु्रव सहित बड़ी संख्या में ग्रामीण एवं पक्षकार इस अवसर पर मौजूद थे।

Related Articles

Back to top button