भाजपा की हुंकार रैली को लेकर कांग्रेस के संचार प्रमुख ने बयान जारी कर पूछे आठ सवाल

रायपुर–केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी बिलासपुर में हो रही महतारी हुंकार रैली में शामिल होने के लिए पहुंची हैं, रायपुर के एयरपोर्ट में सुबह पहुंचने के बाद वह सीधा भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश कार्यालय पहुँची और वहां से सीधा बिलासपुर के लिए निकल गई।

बिलासपुर में भाजपा महिला मोर्चा के द्वारा की जा रही महतारी हुंकार रैली के लिए लिए पूरे प्रदेश भर से महिला मोर्चा के कार्यकर्ताओं के साथ-साथ अन्य कार्यकर्ता भी बिलासपुर में रैली में शामिल होने के लिए पहुंच रहे हैं। भारतीय जनता पार्टी महिला मोर्चा के द्वारा की जा रही इस महतारी हुंकार रैली को लेकर कांग्रेस पार्टी ने 8 सवाल पूछे हैं।

कांग्रेस के संचार प्रमुख सुशील आनंद शुक्ला ने बयान जारी करते हुए केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी से सवाल पूछे कि आज महंगाई चरम पर पहुंची है उस पर केंद्रीय मंत्री कुछ क्यों नहीं बोलती हैं। जब छत्तीसगढ़ में भाजपा की सरकार थी उस वक्त क्या छत्तीसगढ़ में अखफोड़वा कांड से लेकर नसबंदी करण तक हुए उस वक्त केंद्रीय मंत्री ने आवाज क्यों नहीं उठाई।। आज जब छत्तीसगढ़ में महिलाओं के साथ होने वाली दुर्घटनाओं में 60 परसेंट की कमी आई है उस वक्त यहां आकर हुंकार रैली में शामिल होने का क्या अर्थ है ।। यह बताएं केंद्रीय मंत्री जब उनकी सरकार के वक्त छत्तीसगढ़ में शराब बांटी जा रही थी शराब का सरकारी करण किया गया, शराब पिलाई जा रही थी उस वक्त क्या सरकार ठीक कर रही थी उस वक्त शराबबंदी क्यों नहीं करवाई गई, उस वक्त रैली क्योँ नही निकाली गई।

और आज किस मकसद से महिला बहनों से भजपा रैली निकलवा जा रही है जनता जानती है ।।राजनीतिक फायदा लेने की चाह में महिलाओं को एकजुट किया गया है और महतारी हुंकार रैली निकाली जा रही है ।।लेकिन जनता का जनादेश कांग्रेस पार्टी के साथ है सरकार के साथ है।

Related Articles

Back to top button