कांग्रेस नेता संजीव अग्रवाल ने अपने ही पार्टी पर उठाए सवाल,भाजपा विधायक एवं सांसद की तस्वीर लगाने पर हुआ विवाद

छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर के सबसे ऐतिहासिक बूढा तालाब के नवीन तरीके से जीर्णोधार के कार्यक्रम के मौके पर एक तरफ जहां मुख्यमंत्री समेत सरकार तमाम कांग्रेसी नेता मंत्री एक नवंबर राज्य स्थापना दिवस पर जश्न मना रहे थे तो वही कांग्रेस पार्टी के भीतर के ही कुछ नेता कार्यक्रम के आयोजन में कमियां निकलने में लगे हुए थे।

मामला बूढ़ा तालाब के जीर्णोधार कार्यक्रम का है जहां पर लगे एक पोस्टर पर कांग्रेस के ही नेता संजीव अग्रवाल ने अपने हि पार्टी पर सवाल उठा दिया है।। ट्वीट करते हुए संजीव अग्रवाल ने पोस्टर में मुख्यमंत्री, श्रम मंत्री और कांग्रेसी विधायकों के साथ रायपुर दक्षिण से भाजपा विधायक बृजमोहन अग्रवाल और रायपुर सांसद सुनील सोनी की तस्वीरों को लगाए जाने पर सवाल उठाया है।

ट्वीट में अपने ही पार्टी से सवाल करते हुए पोस्टर में भाजपा नेताओं की तस्वीरों को लगाने पर पूछा है कि क्या भाजपा के ये दो नेता कांग्रेस की B टीम हैं जिन्हें पोस्टर में कांग्रेसी विधायकों के बीच मे जगह दी गई है।वहीं इस ट्वीट पर पूर्व महापौर प्रमोद दुबे ने पक्ष रखते हुए बताया की किसी भी सरकारी कार्यक्रम में प्रोटोकॉल के तहत तस्वीरों को लगाया जाता है। चुकी बूढा तालाब रायपुर शहर के दक्षिण विधानसभा क्षेत्र में आता है ऐसे में यहां कार्यक्रम होने पर क्षेत्र के विधायक को आमंत्रित करना प्रोटोकॉल होता है। ऐसे ही सुनील सोनी रायपुर के सांसद हैं इसलिये दोनो की फोटो लगवाई गई।

Related Articles

Back to top button