रतनपुर ब्लॉक अध्यक्ष के लिए दावेदारों की दौड़,वर्तमान ब्लाक अध्यक्ष को मिल सकती है फिर से कमान


रतनपुर नगर में ब्लॉक अध्यक्ष पद को लेकर कांग्रेस के कार्यकर्ता पदाधिकारियों ने भाग दौड़ शुरू कर दी है नगर के सार्वजनिक स्थल चौक चौराहों पर उनको दावेदारी करते देखा जा सकता है । उनका कहना है कि प्रदेश कांग्रेस कमेटी ने संगठन को दुरुस्त करने का निर्णय लिया है । लेकिन रतनपुर में कांग्रेस की गुटबाजी के चलते कहीं एल्डरमैन की नियुक्ति की तरह इस बार भी ब्लॉक अध्यक्ष की नियुक्ति ना रुक जाए । चर्चा यह भी है कि वर्तमान में अध्यक्ष पद पर काबिज आनंद जायसवाल को पुनः ब्लॉक अध्यक्ष की दावेदारी सौंपी जा सकती है क्योंकि जब छत्तीसगढ़ में 15 साल से कांग्रेस की सरकार नहीं थी तब भी वह पूरे ईमानदारी एवं निष्ठा के साथ कांग्रेस कार्यकर्ताओं को साथ में लेकर चले और पार्टी के प्रति समर्पित रहे, और पार्टी को मजबूती प्रदान किया।इस संबंध में विश्वसनीय सूत्रों के बताए अनुसार अब पीसीसी जिला स्तर पर टीम बनाने की तैयारी शुरू कर दी है टीम बनाने से पहले पीसीसी ने अपने स्तर पर सर्वे भी कराया है सर्वेक्षण के दौरान युवा चेहरे पर तो गौर किया गया है साथ ही पार्टी के प्रति समर्पण और संगठन क्षमता को भी बारीकी से परखा गया है सत्ता के गलियारे में धमक दिखाने वाले नेताओं ने अपनी पसंद से पीसीसी के अध्यक्ष के अलावा दिग्गज नेताओं को अवगत करा दिया है चर्चा तो इस बात की भी है कि दिग्गज ने अपनी पसंद के साथ ही जिला व ब्लॉक की टीम में शामिल करने प्रमुख समर्थकों की सूची भी सौंप दी है उनकी सूची को पीसीसी
के अध्यक्ष मोहन मरकाम, मुख्यमंत्री भूपेश बघेल व दिग्गज नेता कितने तवज्जो देते हैं यह देखने वाली बात होगी । पीसीसी के एक दिग्गज पदाधिकारी की बातों पर भरोसा करें तो इस बार रतनपुर ब्लॉक कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष को पुनः बागडोर सौंपी जा सकती है क्योंकि जब छत्तीसगढ़ में 15 वर्षों से कांग्रेस की सरकार नहीं थी तो उन्होंने बखूबी अपने अध्यक्ष पद की बागडोर को संभाले रखा एवं पूरे कार्यकर्ताओं को साथ लेकर चलें और पार्टी की मजबूती बनी रही अगर किन्ही वजह से ब्लॉक अध्यक्ष आनंद जायसवाल को चेंज किया जाता है तो उस स्थिति में ब्लॉक कांग्रेस कमेटी के महामंत्री मदन कहरा को कमान सौंपी जा सकती है जोकि बहुत लंबे समय से पार्टी के प्रति समर्पित है।
रतनपुर से ब्लॉक अध्यक्ष बनने के लिए दावेदारों ने भाग दौड़ शुरू कर दी है । रतनपुर से पुराने चेहरों में सबसे आगे आनंद जायसवाल का नाम है क्योंकि वे वर्तमान ब्लॉक अध्यक्ष भी हैं । जोकि पार्टी के लिए समर्पित निष्ठावान पदाधिकारी हैं जबकि नए चेहरों में आशिश शर्मा, शिवा पांडेय,मदन लाल कहरा, रमेश सूर्या और सुभाष अग्रवाल के नाम की चर्चा भी नगर में जोरों पर है । सूत्रों से ऐसा माना जा रहा है कि कांग्रेस में जो 15 वर्ष संघर्ष किए हैं उन्ही को संगठन से पद दिया जा सकता है तब इस स्थिति में मदन लाल कहरा ,आशीष शर्मा , शिवा पांडे, सुभाष अग्रवाल रतनपुर के ब्लॉक अध्यक्ष बन सकते हैं । अब देखने वाली बात यह है कि कौन रतनपुर से ब्लॉक अध्यक्ष बन सकता है सभी कोई अपनी-अपनी दावेदारी कर रहे हैं।

Related Articles

Back to top button